जौनपुर: प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की बात तो कर रही है लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जनपद के बदलापुर के सराय गुंजा की रहने वाला एक दंपति पिछले तीन सालों से न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है.
तीन साल में सौ से अधिक शिकायती पत्र
बदलापुर थाना क्षेत्र के सरायगुंजा निवासी वीरेंद्र यादव और पत्नी संगम का आरोप है कि जमीन के विवाद को लेकर घर में कई बार मारपीट हुई. पति-पत्नी दोनों ने इसकी लिखित सूचना बदलापुर थाना पुलिस, एसडीएम, पुलिस अधीक्षक, डीएम सहित मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. करीब तीन साल में सौ से अधिक शिकायती पत्र देने के बाद भी न्याय न मिलने से वह अपने छोटे-छोटे बच्चे और पति के साथ थाने का चक्कर लगा रही है. परेशान दंपति ने डीएम के यहां शिकायत पत्र देकर आत्मदाह की मांग की तो बदलापुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
जमीन पर कब्जे की कोशिश
दंपति का आरोप है कि उनके भाई ही उनकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं. ऐसे में सुनवाई न होने से परेशान होकर अब उन्होंने थाने पर आत्मदाह करने की अनुमति मांगी है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित वीरेंद्र यादव को हिरासत में लिया है.
नहीं हुई सुनवाई
वीरेंद्र यादव ने बताया कि वह तीन साल से न्याय के लिए भटक रहे हैं. सैकड़ों शिकायती पत्र दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. संगम यादव का कहना है कि वह लगातार थाने पर शिकायत लेकर जा रही हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने जिलाधिकारी के यहां भी शिकायत की. अब वह आत्मदाह करना चाहती हैं.