सीतापुर: प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद नकली अवैध शराब बनाने और बेचने वाले सक्रिय हो गए हैं. इन पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग ने अभियान चलाया है. जिले में पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाया है. यहां अवैध शराब बनाने के व्यवसाय में बड़ी संख्या में महिलाएं भी जुड़ी हुई हैं. पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को ऐसी महिलाओं की काउंसलिंग कर उन्हें जागरूक करने के निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-150 लीटर अवैध शराब बरामद, एक शख्स गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मिश्रिख गिरीश झा के नेतृत्व में तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने यशोदा देवी पी.जी. कॉलेज परिसर में अवैध शराब के व्यवसाय में लिप्त रहीं महिलाओं की काउंसलिंग की. काउंसलिंग के दौरान महिलाओं ने अपनी समस्याओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर होने के संबंध में बताया. अधिकारियों ने समस्यानुसार उनके समाधान के सुझाव दिए.
महिलाओं को गो-पालन करने का सुझाव
अधिकारियों ने महिलाओं को गो-पालन, डेयरी व्यवसाय, कढ़ाई, सिलाई, बुनाई और ब्यूटी पार्लर आदि कार्यों से जीविका चलाने के लिए प्रेरित किया. कौशल विकास योजना के तहत कौशल सीखकर आत्मनिर्भर होने के उपाय बताए. महिलाओं को जीविकोपार्जन के लिए सरकार की ओर से अनुदान योजनाओं से अवगत कराया. महिलाओं को बताया गया कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहने से आपके परिवार के साथ समाज में भी दुष्प्रभाव होता है.