ETV Bharat / state

कोरोना के खौफ से जौनपुर में मुर्गों की खैरियत

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में कोरोना का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है. खासकर चिकन खाने वाले लोगों में इसका डर देखा जा सकता है. यही कारण है कि मुर्गों की बिक्री में भी काफी कमी आई है, जिससे दुकानदार परेशान नजर आ रहे हैं.

ETV BHARAT
कोरोना के खौफ से जौनपुर में मुर्गों की खैरियत
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 3:59 PM IST

जौनपुर: चीन से निकले कोरोना वायरस का असर पूरे दुनिया में देखेने को मिल रहा है. इसका असर होली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के डर से लोग चिकन खाना बंद कर चुके हैं, जिसकी वजह से मुर्गा व्यापार में हाहाकार मचा हुआ है.

दुकानदारों की माने तो कोरोना वायरस के पहले मुर्गा 140-105 रुपया ब्रिकी होता था पर अब आज 60-70 रुपया किलो बेचा जा रहा है. पहले कंपनी 90 रुपया किलो देती थी पर अब 35 रुपया किलो मिल रहा है, जिसके कारण हम लोग सस्ता बेच रहे हैं.

कोरोना के खौफ से जौनपुर में मुर्गों की खैरियत.
जिले में कोरोना वायरस के कारण पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण मुर्गा ब्रिकी में काफी कमीं आई है. लोगों को भय है कि चिकन का सेवन करने से कोरोना वायरस होने का खतरा है, जिसके कारण लगभग लोग मुर्गा खाना बंद कर दिया है. मुर्गा व्यापारियों परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें:- CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं

पहले मुर्गा कम्पनी हम लोगों को 90 रुपया किलों मुर्गा देती थी, जिसको 145 रुपया किलो हम लोग बेचते थे पर कंपनी अब 35 रुपये में दे रही है. हम लोग 60- रुपया किलों बेच रहे है.
-महताब,दुकानदार


लोगों की गलत धारणा बन गई है. मुर्गा खाने से कोरोना वायरस होने का डर है पर अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है. सप्लायर हम लोगों को 35 रुपया किलों मुर्गा की सप्लाई कर रहे है. हम लोग 60 से 70 रूपये किलो बेच रहे है.
हबीब,मुर्गा व्यापारी

जौनपुर: चीन से निकले कोरोना वायरस का असर पूरे दुनिया में देखेने को मिल रहा है. इसका असर होली के त्योहार पर देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के डर से लोग चिकन खाना बंद कर चुके हैं, जिसकी वजह से मुर्गा व्यापार में हाहाकार मचा हुआ है.

दुकानदारों की माने तो कोरोना वायरस के पहले मुर्गा 140-105 रुपया ब्रिकी होता था पर अब आज 60-70 रुपया किलो बेचा जा रहा है. पहले कंपनी 90 रुपया किलो देती थी पर अब 35 रुपया किलो मिल रहा है, जिसके कारण हम लोग सस्ता बेच रहे हैं.

कोरोना के खौफ से जौनपुर में मुर्गों की खैरियत.
जिले में कोरोना वायरस के कारण पोल्ट्री फॉर्म संचालकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, जिसके कारण मुर्गा ब्रिकी में काफी कमीं आई है. लोगों को भय है कि चिकन का सेवन करने से कोरोना वायरस होने का खतरा है, जिसके कारण लगभग लोग मुर्गा खाना बंद कर दिया है. मुर्गा व्यापारियों परेशान हैं.

इसे भी पढ़ें:- CM योगी ने अखिलेश को किया फोन, कहा- PM के काफिले को काले झंडे दिखाना ठीक नहीं

पहले मुर्गा कम्पनी हम लोगों को 90 रुपया किलों मुर्गा देती थी, जिसको 145 रुपया किलो हम लोग बेचते थे पर कंपनी अब 35 रुपये में दे रही है. हम लोग 60- रुपया किलों बेच रहे है.
-महताब,दुकानदार


लोगों की गलत धारणा बन गई है. मुर्गा खाने से कोरोना वायरस होने का डर है पर अभी तक कोई मरीज नहीं मिला है. सप्लायर हम लोगों को 35 रुपया किलों मुर्गा की सप्लाई कर रहे है. हम लोग 60 से 70 रूपये किलो बेच रहे है.
हबीब,मुर्गा व्यापारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.