जौनपुर: जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में बेसहारा लोगों और यात्री ट्रेनों से आए मजदूरों के लिए सामुदायिक किचन में बन रहे खाने में साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा के मानकों से खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है.
जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बाहर चल रहे सामुदायिक किचन में 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे हुए हैं. यहां पर ज्यादातर कर्मचारी न तो मास्क पहने हैं और न ही उनके हाथों में ग्लव्स हैं. सामुदायिक किचन में पूड़ी बनाने के आटे पर मक्खियां भी खूब बैठी हुई दिखाई दे रही हैं.
जौनपुर में गरीब और बेसहारा लोगों के साथ यात्री स्पेशल ट्रेनों से आ रहे मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम सामुदायिक किचन में चल रहा है, लेकिन इस सामुदायिक किचन में साफ सफाई के मानक कहीं दिखाई नहीं दे रहे.
सुरक्षा के मानक को पूरा करने के लिए खाना बना रहे लोगों को मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स भी लगाना अनिवार्य है, लेकिन यहां दोनों ही नहीं दिखाई दिए. ऐसे में इस सेहतमंद खाना लोगों तक भले ही न पहुंचे, लेकिन कोरोना वायरस जरूर पहुंच सकता है. इस बारे में जब सामुदायिक किचन के प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने साफ-सफाई के बड़े-बड़े दावे किए, लेकिन तस्वीर कुछ और ही दिखाई दे रही है.