जौनपुर: जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और तेल की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने की मांग की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण ज्यादा फसल तबाह होने पर जनपद को आपदा घोषित किया जाए.
दरअसल, अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल के घटते दाम के बाद सरकार द्वारा आमजनता को राहत प्रदान नहीं किए जाने और बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने की मांग को लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज के नेतृत्व में जिलाधिकारी दिनेश सिंह के माध्यम से राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सौंप कर तेल के रेट कम करने की मांग की.
इसे भी पढ़ें: परिषदीय विद्यालय के बच्चे सीख रहे योग के गुर, PM के सपने को कर रहे साकार
कांग्रेस जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत बहुत ज्यादा कम हो गई है. फिर भी हमारे देश में आम जनता को इसकी राहत नहीं प्रदान की जा रही है. सरकार द्वारा तीन रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. इसे कम करने की मांग को लेकर आज हम लोगों ने राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा है.