जौनपुर: प्रदेश में बढ़ते अपराध एवं ध्वस्त कानून-व्यवस्था का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आदि गंगा गोमती के तट पर मुंडन एवं पिंडदान कर विरोध जताया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि योगी राज में अपराधी हत्या करके खुलेआम घूम रहे हैं. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय आए दिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष को पकड़ती रहती है.
जिलाध्यक्ष ने कहा
जिलाध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हालत बहुत ही दयनीय है. आए दिन अपराध हो रहा है. अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. कानून व्यवस्था एकदम ध्वस्त हो चुकी है. हम लोग इस व्यवस्था के विरोध में आज पिंडदान कर रहे हैं. सौरभ शुक्ला ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार में कानून अपराधियों को पकड़ने के बजाय, आए दिन हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करती रहती है. क्या उनका बस यही गुनाह है कि वह उत्तर प्रदेश की जनता की सेवा में लगे हुए हैं? यह बहुत ही निंदनीय है. हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं.