ETV Bharat / state

जौनपुर उपचुनाव: रैली में भाजपा को ये याद दिला गए लल्लू, पढ़ें - उपचुनाव

यूपी के जौनपुर में मल्हनी सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उपचुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने के लिए अजय कुमार लल्लू भी मैदान में हैं. उन्होंने मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसभा कर वोट की अपील की. इस दौरान अजय लल्लू ने बीजेपी सरकार के वादे याद दिलाते हुए जमकर निशाना साधा.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 5:52 AM IST

जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान किया जाना है. इसके लिए कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रामदयालगंज में जनसभा कर वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. चारों तरफ अपराध की बाढ़ आ गई है. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.

लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामदयाल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राकेश मिश्र के लिए प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां पर वे केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.

बेरोजगारी पर बोले अजय
इस दौरान रोजगार पर बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई.

किसानों का बुरा हाल
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादे को पूकी चरह भूल गई है. किसानों, मजदूरों व नौजवानों के साथ धोखा किया गया है. उत्तर प्रदेश में किसानों का हाल बुरा है. धान विक्रय केंद्रों की स्थिति खराब है. किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने किसान विरोधी विधेयक पास करने का काम किया है.

महिलाएं सुरक्षित नहीं
महिला अपराध पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जिसका ताजा उदाहरण हाथरस व बलरामपुर की घटना है. महिला थाने में इंसाफ मांगने जाती है, तो उन्हें न्याय नहीं मिलता है.

सातों विधानसभा सीट पर दर्ज करेंगे जीत
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी मजबूती से लड़ने का काम कर रहे हैं, जिसमें हम सात की सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेंगे. भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के नोट बांटने के फोटो वायरल पर उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है. कार्रवाई की मांग की गई है.

जौनपुर: जिले के मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के लिए तीन नवम्बर को मतदान किया जाना है. इसके लिए कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. राकेश मिश्रा के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रामदयालगंज में जनसभा कर वोट देने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. चारों तरफ अपराध की बाढ़ आ गई है. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है.

लाइन बाजार थाना क्षेत्र स्थित रामदयाल में कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर राकेश मिश्र के लिए प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, जहां पर वे केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.

बेरोजगारी पर बोले अजय
इस दौरान रोजगार पर बोलते हुए अजय कुमार लल्लू ने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई.

किसानों का बुरा हाल
किसानों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने वादे को पूकी चरह भूल गई है. किसानों, मजदूरों व नौजवानों के साथ धोखा किया गया है. उत्तर प्रदेश में किसानों का हाल बुरा है. धान विक्रय केंद्रों की स्थिति खराब है. किसानों को उनकी उपज का मूल्य नहीं मिल पा रहा है. सरकार ने किसान विरोधी विधेयक पास करने का काम किया है.

महिलाएं सुरक्षित नहीं
महिला अपराध पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, जिसका ताजा उदाहरण हाथरस व बलरामपुर की घटना है. महिला थाने में इंसाफ मांगने जाती है, तो उन्हें न्याय नहीं मिलता है.

सातों विधानसभा सीट पर दर्ज करेंगे जीत
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी बड़ी मजबूती से लड़ने का काम कर रहे हैं, जिसमें हम सात की सातों विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करेंगे. भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह के नोट बांटने के फोटो वायरल पर उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है. कार्रवाई की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.