जौनपुर: केराकत विधानसभा अंतर्गत चंदवक स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर में मतदान के दौरान सुरक्षा ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवान का एक युवक से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवानों को युवक ने डंडे से वार किया है, जिस पर सीआरपीएफ के जवानों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जौनपुर में मतदान जारी है.
- इसके तहत मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के चंदवक थाना स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर के में मतदान चल रहा था, तभी वोट देने आए युवक की सीआरपीएफ के जवान से कहासुनी हो गई.
- बताया जा रहा है कि वोट देकर जब वो बाहर निकलने लगा तो सीआरपीएफ के जवान पर डंडे से वार कर दिया.
- इससे उसके हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद अन्य सीआरपीएफ जवानों ने तुरंत युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
चंदवक थाना स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर में एक मतदानकर्ता से सीआरपीएफ के लोगों से कहासुनी हो गई. उसने सीआरपीएफ के जवान पर डंडे से हमला किया. इससे सीआरपीएफ जवान को चोट आई है. मारने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बालेंद्र यादव, क्षेत्राधिकारी, जौनपुर