जौनपुर : लोकसभा के छठे चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेज हो गया है. इसे लेकर जौनपुर और मछली शहर लोक सभा सीट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो सभाएं होनी थी. इनमें से जौनपुर सीट की जनसभा शाहगंज के जमुनिया में हुई. वहीं मछली शहर लोक सभा सीट के लिए केराकत के थाना गद्दी में होने वाली जनसभा आज रद्द कर दी गई.
क्यों रद्द की गई जनसभा?
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री के नामांकन में शामिल होने पहुंचे हैं.
- इसेक चलते मछली शहर में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है.
- जनसभा रद्द करने की जानकारी जौनपुर की भाजपा जिला इकाई ने दी.
- उन्होंने यह भी बताया कि यह जनसभा जल्द ही इसी क्षेत्र में की जाएगी.
- पूर्वांचल में भाजपा अपनी सीटों को बचाने के प्रयास में लगी है.
- इसके लिए चुनाव प्रचार में बड़े नेताओं की सभाएं करा रही है.
- जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर मुख्यमंत्री की दो सभाएं होनी थी.
- इनमें से जौनपुर सीट के लिए जनसभा शाहगंज के जमुनिया में 25 तारीख को हुई.
- वहीं आज दूसरी जनसभा मछली शहर लोक सभा सीट के लिए केराकत के थाना गद्दी में होनी थी.
- मुख्यमंत्री आज वाराणसी में पीएम के नामांकन में शामिल हुए हैं.
- इसे लेकर केराकत में होने वाली जनसभा रद्द कर दी गई है.
बनारस में पीएम मोदी का नामांकन है. इसके बाद के कार्यक्रम में बदलाव के चलते सीएम योगी की जनसभा रद्द कर दी गई है. यह जनसभा अब 1 मई के बाद यह जनसभी की जाएगी.
- सुशील उपाध्याय, जिला अध्यक्ष भाजपा