ETV Bharat / state

जौनपुर: जिला उद्योग कार्यालय के बाबू ने नौकरी के नाम पर ठगे छह लाख रुपये - जिला उद्योग कार्यालय में ठगी

यूपी के जौनपुर जिले में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है, जिसमें जिला उद्योग कार्यालय के एक बाबू ने सफाई कर्मी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी की.

ठगी के शिकार पीड़ित
ठगी के शिकार पीड़ित
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 8:15 PM IST

जौनपुर: सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर जिला उद्योग कार्यालय के बाबू ने एक युवक से 6 लाख रुपये ठग लिए. कोतवाली क्षेत्र जियनीपुर के रहने वाले विनोद कुमार का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मी की नौकरी लगवाने के लिए जिला उद्योग कार्यालय के बाबू प्रमोद कुमार को तीन बार में 6 लाख रुपये दिए थे.

विनोद ने बताया कि बाबू प्रमोद कुमार ने सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के लिए उसकी पत्नी से संपर्क किया था, जिसके बाद उसकी बात मुझसे हुई थी. मैनें नौकरी के लालच में प्रमोद के बैंक खाते में छह लाख रुपये भी भेज दिए. विनोद ने आगे बताया कि उसने अपनी और अपने साले की नौकरी के लिए बाबू प्रमोद से 8 लाख रुपये में बात की थी, लेकिन अब प्रमोद पैसे नहीं दे रहा है. वहीं वह अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इसके बाद मैंने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है, लेकिन पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही है.

  • जिला उद्योग कार्यालय के बाबू ने की ठगी
  • नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे छह लाख रुपये
  • मामले में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त ने जांच की बात कही है
  • नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

    जनपद जौनपुर में इन दिनों नौकरी के नाम पर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की जियनीपुर का है, जहां के रहने वाले विनोद कुमार ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत कराया है, जिसमें उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के रहने वाले बाबू प्रमोद कुमार को आरोपी बनाया है.

    मैंने अपनी और अपने साले की नौकरी के लिए जिला उद्योग केंद्र के बाबू प्रमोद कुमार के खाते में छह लाख रुपये भेजे थे. अब वह नौकरी लगवाने की बात से भी मुकर गया है और न ही पैसे देता है.
    विनोद, पीड़ित

    ऑफिस में तैनात बाबू प्रमोद कुमार का मामला संज्ञान में आया है. वह इसकी जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा. उस आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
    साहब शरण, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र

    जौनपुर: सफाई कर्मचारी के पद पर नौकरी दिलवाने के नाम पर जिला उद्योग कार्यालय के बाबू ने एक युवक से 6 लाख रुपये ठग लिए. कोतवाली क्षेत्र जियनीपुर के रहने वाले विनोद कुमार का कहना है कि उन्होंने सफाई कर्मी की नौकरी लगवाने के लिए जिला उद्योग कार्यालय के बाबू प्रमोद कुमार को तीन बार में 6 लाख रुपये दिए थे.

    विनोद ने बताया कि बाबू प्रमोद कुमार ने सफाईकर्मी की नौकरी लगवाने के लिए उसकी पत्नी से संपर्क किया था, जिसके बाद उसकी बात मुझसे हुई थी. मैनें नौकरी के लालच में प्रमोद के बैंक खाते में छह लाख रुपये भी भेज दिए. विनोद ने आगे बताया कि उसने अपनी और अपने साले की नौकरी के लिए बाबू प्रमोद से 8 लाख रुपये में बात की थी, लेकिन अब प्रमोद पैसे नहीं दे रहा है. वहीं वह अब जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. इसके बाद मैंने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली थाने में मुकदमा भी पंजीकृत कराया है, लेकिन पुलिस भी हमारा साथ नहीं दे रही है.

  • जिला उद्योग कार्यालय के बाबू ने की ठगी
  • नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगे छह लाख रुपये
  • मामले में जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त ने जांच की बात कही है
  • नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

    जनपद जौनपुर में इन दिनों नौकरी के नाम पर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी बेरोजगारों से ठगी कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की जियनीपुर का है, जहां के रहने वाले विनोद कुमार ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत कराया है, जिसमें उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के रहने वाले बाबू प्रमोद कुमार को आरोपी बनाया है.

    मैंने अपनी और अपने साले की नौकरी के लिए जिला उद्योग केंद्र के बाबू प्रमोद कुमार के खाते में छह लाख रुपये भेजे थे. अब वह नौकरी लगवाने की बात से भी मुकर गया है और न ही पैसे देता है.
    विनोद, पीड़ित

    ऑफिस में तैनात बाबू प्रमोद कुमार का मामला संज्ञान में आया है. वह इसकी जांच करा रहे हैं. जांच में जो भी निकल कर सामने आएगा. उस आधार पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
    साहब शरण, उपायुक्त, जिला उद्योग केंद्र

    ETV Bharat Logo

    Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.