ETV Bharat / state

जौनपुर: टक्कर लगने से हुआ विवाद, चाकू से हमला कर आरोपी फरार - two man clashed due to minor dispute

जौनपुर जिले में मडियाहूं थाना क्षेत्र में दो युवक आपस में टकरा गए. आरोप है कि मामूली कहासुनी के बाद युवक ने घर में घुस कर दूसरे युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
मामुली टक्कर लगने से हुए विवाद में युवक से चाकू से किया हमला.
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 12:34 PM IST

जौनपुर: जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र के कसाब टोला में दो युवकों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि कसाब टोला निवासी दो युवक अफताब और मोहम्मद आरिफ की एक दूसरे से आपस में टक्कर हो गई. मामूली बात को लेकर आरिफ ने घर में घुस कर अफताब पर चाकूओं से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गया.

मामूली कहासुनी में चाकूबाजी

क्या है पूरा मामला

  • आफताब आलम अपने घर खाना खाने जा रहा था.
  • घर के पास गली में मोहम्मद आरिफ से उसकी टक्कर हो गई.
  • टक्कर लगने से आफताब और आरिफ की कहासुनी हो गई.
  • आफताब आलम अपने घर के अंदर खाना खाने चला गया.
  • आरिफ ने घर में घुसकर आफताब आलम पर चाकूओं से हमला कर दिया.
  • चाकू लगने से अफताब के पेट और पीठ की तरफ दो चाकू लगे.
  • परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर युवक भाग निकला.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मड़ियाहूं ले आई.
  • प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया.
  • पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जौनपुर: जिले के मडियाहूं थाना क्षेत्र के कसाब टोला में दो युवकों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. बताया जा रहा है कि कसाब टोला निवासी दो युवक अफताब और मोहम्मद आरिफ की एक दूसरे से आपस में टक्कर हो गई. मामूली बात को लेकर आरिफ ने घर में घुस कर अफताब पर चाकूओं से हमला बोल दिया और मौके से फरार हो गया.

मामूली कहासुनी में चाकूबाजी

क्या है पूरा मामला

  • आफताब आलम अपने घर खाना खाने जा रहा था.
  • घर के पास गली में मोहम्मद आरिफ से उसकी टक्कर हो गई.
  • टक्कर लगने से आफताब और आरिफ की कहासुनी हो गई.
  • आफताब आलम अपने घर के अंदर खाना खाने चला गया.
  • आरिफ ने घर में घुसकर आफताब आलम पर चाकूओं से हमला कर दिया.
  • चाकू लगने से अफताब के पेट और पीठ की तरफ दो चाकू लगे.
  • परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर युवक भाग निकला.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मड़ियाहूं ले आई.
  • प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया.
  • पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
Intro:जौनपुर।।मड़ियाहूं में युवक द्वारा घर में घुसकर मुहल्ला कसाब टोला निवासी आफताब आलम राईन को चाकू से हमला करके घायल कर दिया स्थिति नाजुक होने पर युवक को जिला अस्पताल भेज दिया गया । बताया जा रहा है कि आफताब आलम अपने घर खाना खाने जा रहा था कि घर के पास गली में मोहम्मद आरिफ से उसकी टक्कर हो गई। इस बात पर आफताब से आरिफ की कहासुनी हो गई और आफताब आलम अपने घर के अंदर खाना खाने चला गया इसी बीच आरिफ चाकू के साथ घर में घुसकर आफताब आलम पर हमला कर दिया। जिससे युवक के पेट और पीठ की तरफ दो चाकू लगे हैं ।परिजनों के शोर मचाने पर हमलावर युवक भाग निकला। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मड़ियाहूँ ले आई जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया।Body:वीओ।। जौनपुर की थाना मडियाहूं के कसाब टोला में आफताब आलम और आरिफ नाम की दो युवकों में मामूली कहासुनी खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई । आफताब अपने घर खाना खाने जा रहा था उसी दौरान उसका आरिफ नाम के युवक से झगड़ा हो गया। आरिफ ने चाकू से घर में घुसकर आफताब पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । इस घटना के बाद परिजनों ने शोर मचाया तो आरिफ मौके से भाग निकला । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल भर्ती कराया तो वहीं आरिफ के खिलाफ हमला करने के आरोप में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।Conclusion:जौनपुर के एसपी ग्रामीण संजय राय ने बताया कि आफताब और आरिफ नाम के दो युवकों में झगड़ा हुआ है जिसके बाद आरिफ ने किसी नुकीली चीज से आता पर हमला कर दिया है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

बाइट-संजय राय-एसपी ग्रामीण

खबर व्रेप से भेजी गई है।

Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.