जौनपुर: जनपद में पंचायत चुनाव में डाटा फीडिंग के लिए समय से सूचना न देने पर विभिन्न विभागों के 2617 कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया है. यह कार्रवाई प्रभारी सीडीओ (चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर) ने की है. साथ ही हिदायत दी गई है कि जल्द सूचना न देने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
तैयारियां अंतिम चरण में
पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में है. आगामी पंचायत चुनाव में विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी. प्रत्येक बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ की तैनाती की जाएगी. जनपद में विभिन्न विभागों से तकरीबन 30,000 से अधिक कर्मचारी और अधिकारी कार्यरत हैं. उनका डाटा फीडिंग का काम चल रहा है.
कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया था
डाटा फीडिंग के लिए संबंधित विभाग से सभी कर्मचारियों का ब्योरा मांगा गया था. काफी जद्दोजहद के बाद करीब 28,000 कर्मचारियों का नाम ही फीड हो सका है. इसके लिए संबंधित विभाग को रिमाइंडर भी दिया गया था. तमाम प्रयासों के बाद भी सूचना न देने वाले लगभग 84 विभाग के 2,617 अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन प्रभारी सीडीओ ने रोक दिया है.
सूचना देने के बाद होगा वेतन बहाल
प्रशासन पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर कर रहा है. इसलिए संबंधित विभाग को रिमाइंडर दिया गया था. इसके बाद भी वह समय से सूचना नहीं दे रहे हैं. प्रभारी सीडीओ बृजभान सिंह के अनुसार, सूचना देने के बाद इनका वेतन बहाल कर दिया जाएगा. अगर इसके बाद भी सूचना प्रदान नहीं की जाती है तो इनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी की जाएगी.