जौनपुर: जनपद में लगातार बढ़ रहे अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अभियान चलाया जा रहा हैं. शुक्रवार को मुखिबर से मिली सूचना पर पुलिस ने मछलीशहर कोतवाली के कुंवरपुर बंधवा रोड पर पशु तस्कर को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमें एक बादमाश और हेड कांस्टेबल घायल हो गए.
- मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
- प्राथमिक उपचार के बाद आरोपी को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- मुठभेड़ में पकड़ा गया आरोपी रविंद्र वर्मा खुटहन थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
- इस पर चोरी व पशु तस्करी के 15 से ज्यादा मामले पूर्वांचल में दर्ज हैं.
- पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया.
- वहीं दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें: बच्चे बोले स्कॉर्पियो से कभी-कभी स्कूल आती हैं मैडम, डीएम ने किया निलंबित
बीती रात मछली शहर थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर पिकअप से पशु चोरी का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर घेराबंदी की. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें बदमाश रविंद्र वर्मा एवं हेड कांस्टेबल गोली लगने से घायल हो गए. वहीं आरोपी के दो साथी मौका पाकर फरार हो गए.
-रवि शंकर, पुलिस अधीक्षक