जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी' में लाभार्थियों से आवास के नाम पर धन वसूलने के मामले में सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार मुकदमा दर्ज हुआ है. यह दोनों मुकदमे जिलाधकारी के आदेश पर दर्ज हुए हैं.
दरअसल, सप्ताह भर पहले जौनपुर जिले के हल्दीपुर में 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी' में आवास दिलाने के नाम पर सभासद जय सिंह मौर्य और उनके भाई के विरुद्ध लाभार्थियों से पैसे लेने के मामले में सरायख्वाजा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास दिलाने के नाम पर पैसे लेने के मामले में संतोष कुमार गुप्ता के खिलाफ मड़ियाहूं थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह दोनों मुकदमा जिलाधकारी के आदेश पर दर्ज हुआ है.
परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि लगातार 'प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी' में आवास दिलवाने के नाम पर कुछ लोगों द्वारा पैसा मांगा जा रहा था. इस संबंध में लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी. इसी संदर्भ में जब जांच की गई तो लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि आवास पास कराने के और आवास का पैसा मंगवाने के नाम पर कुछ लोगों से 10 हजार तो किसी से 6 हजार और कुछ लोगों से 4 हजार रुपये वसूले गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- गैर-मुस्लिम के साथ शादी शरीयत के खिलाफ: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
लाभार्थी निर्मला, संजू, प्रमिला और मुन्नी देवी ने परियोजना अधिकारी से शिकायत की कि उनके पड़ोसी संतोष गुप्ता ने पैसों की मांग की थी. पैसा न देने पर संतोष कुमार गुप्ता द्वारा फर्जी कागजात लगाकर जमीन को विवादित दिखाकर आवास निरस्त कराने, आगे की किस्त रुकवाने और पैसा वापस कराने की धमकी दी जा रही थी. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर संतोष कुमार गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता के विरुद्ध मड़ियाहूं थाने में धारा 403 और 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है. सप्ताह भर के भीतर यह दूसरा प्रकरण है, जब आवास के नाम पर पैसा मांगने वाले पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.