जौनपुर:जिले में गुटखा खाने की वजह से मुंह का कैंसर तेजी से फैल रहा है. इससे लोग अकाल मौत का शिकार हो रहे हैं. दोहरा प्रतिबंध लगने के बावजूद भी चोरी छुपे पान की दुकानों से बिक रहा है. इस पान मसाले को खाने वाले इसके खतरे को जानते हुए भी धड़ल्ले से इसे प्रयोग में ला रहे हैं. डीएम ने प्रतिबंधित दोहरे के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है और इसे एक सामाजिक बुराई मानते हुए लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है.
जिले में पान मसाला बड़े ही खतरनाक ढंग से लंबे समय से बनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में युवा और पढ़े लिखे लोग भी इसकी लत में जकड़े हुए हैं. मौजूदा समय में शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में प्रतिबंधित दोहरा पान मसाला की मांग तेजी से बढ़ गई है.
मरीजों की संख्या में दिखा इजाफा
जिले में माउथ कैंसर के मरीजों की गिनती में इजाफा देखने को मिला है. मुंबई स्थित टाटा कैंसर रिसर्च में जिले के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसकी बड़ी वजह दोहरा पान मसाला को माना जा रहा है. दोहरा पान मसाले के खिलाफ डीएम दिनेश कुमार सिंह ने एक अभियान चलाया है. पान बनाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं दोहरा पान मसाला खाने वालों को इसके घातक परिणाम भी बताए जा रहे हैं. यही वजह है कि लोग इस बुराई को खत्म करने के लिए डीएम के अभियान में जुड़ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- छलका शिवपाल का दर्द, कहा-जिनको उंगली पकड़ कर चलना सिखाया, अब एक फोन तक नहीं करते
मैं दोहरा पान मसाला की लत में पूरी तरह से जकड़ा हुआ था, लेकिन जिलाधिकारी की प्रेरणा से मैंने दोहरा खाना छोड़ दिया. अब लोगों को इस पान मसाला को खाने से छुड़ाने का काम कर रहे हैं.
-शाहबाज अंसारी, दोहरा अभियान से जुड़े सदस्य
दोहरा पान मसाले का प्रयोग बड़ी संख्या में लोग गलत तरीके से कर रहे थे. दोहरा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है, जिसकी वजह से लोगों को बड़ी संख्या में कैंसर हो रहा था. लोगों को कैंसर से बचाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है और छापेमारी कर इसे पूरी तरह से बंद कराया जा रहा है.
-दिनेश कुमार सिंह, डीएम