जौनपुर. एसडीएम सदर को लगातार अवैध खनन व ओवरलोड वाहनों के बारे में शिकायत मिल रही थी. इस पर एसडीएम सदर ने कार्यवाही करते हुए 11 वाहनों का चालान कर दिया. इससे अवैध खनन व ओवर लोड वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया.
जिले में एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने अवैध खनन व ओवर लोड वाहनों पर चेकिंग अभियान चलाते हुए 11 वाहन पकड़कर सीज कर दिए. जो वाहन बिना वैध परिपत्र और ओवरलोडिंग के अंतर्गत चल रहे थे, उन सभी को थाने में सीज कराया गया. इनके विरुद्ध संगत धाराओं में चालान की कार्यवाही की जाएगी.
यह भी पढ़ें:नटवरलाल ने 500 लोगों को लगाया करोड़ों का चूना, बनाईं कई फिल्में
एसडीएम सदर ने बताया कि लगातार अवैध खनन व ओवरलोड गाड़ियों की शिकायत मिल रही थी. इस पर कार्यवाही करते हुए जिले के गौरा बादशाहपुर बाईपास पर रविवार को 11 वाहनो को सुसंगत धाराओं में चालान किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप