जौनपुर: सांसद व लोकसभा में बसपा नेता श्याम सिंह यादव सपा के कार्यलय पहुंचे. जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रोग्राम में हिस्सा लिया. बसपा सांसद का सपा से प्रेम उमड़कर सामने आया. उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी. मैं उसको कभी भूल नहीं सकता और मैं किसी भी पार्टी लाइन से बाहर जाकर बात नहीं कर रहा हूं, न ही मैं किसी से डरता हूं.
- अल्फटस्टिंगगंज क्षेत्र में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बसपा के सांसद एवं लोकसभा नेता श्याम सिंह यादव पहुंचे.
- उनका स्वागत सपा के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव और के.पी. यादव ने किया.
- कार्यक्रम में सांसद श्याम सिंह यादव का सपा कार्यकर्ताओं के प्रति प्रेम पुराने गठबंधन की तरह दिखा.
- उन्होंने कहा कि जिस तरह से समाजवादी कार्यकर्ताओं ने हमें जीत दिलाई है यह रिश्ता कभी नहीं टूटने वाला है.
- उनके कार्यालय पर हमेशा आते-जाते रहेंगे और उन्होंने मीडिया के सवालों पर कहा कि मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं.
सांसद श्याम सिंह यादव से मायावती द्वारा गठबंधन खत्म करने की बात पूछी गयी तो सांसद जी ने कहा कि मैं किसी से डरता नहीं हूं. हम बार-बार समाजवादी पार्टी की मीटिंग और कार्यालय में आएंगे. समाजवादी पार्टी ने चुनाव जिताने में मेहनत की है, इसलिए हम बार-बार आएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती का हम सम्मान करते हैं. वो हमारी मुखिया हैं.
इसे भी पढ़ें:- जरूरत पर काम नहीं आईं कांग्रेस-बसपा, अब 2022 में अखिलेश अकेले तलाशेंगे मौका