ETV Bharat / state

सतीश चंद्र मिश्र ने प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा, बोले- प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र सोमवार को जौनपुर पहुंचे. यहां वे बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

etv bharat
सतीश चंद्र मिश्र.
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 10:44 PM IST

जौनपुर: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में ताकत झोंक दी है. मल्हनी विधानसभा सीट से बसपा के कैंडिडेट जयप्रकाश दुबे के लिए जनसभा को संबोधित करने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र सोमवार को जौनपुर पहुंचे. उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की सरकार की तरह भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं.

भाजपा पर तंज कसते बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र.

आगामी 3 नवंबर को यूपी में उपचुनाव हैं. इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे के लिए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बक्शा थाना क्षेत्र के संवसा स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करने जौनपुर पहुंचे थे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की सरकार से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं. बसपा के एक विधायक द्वारा अपराध किए जाने पर मायावती ने पुलिस को अपने आवास पर बुलाकर उसे खुद पकड़वाने का काम किया था. उत्तर प्रदेश को ऐसी सरकार की जरूरत है. उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है, जबकि उसको छिपाने के लिए 100 करोड़ रुपये रोज विज्ञापन पर खर्च किए जा रहे हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश में सातों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीतेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश के उद्योग, कारखाने और जमीन बेचने का काम कर रही है. उन्होंने मल्हनी के भाजपा के प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटने का फोटो वायरल के सवाल पर कहा कि इस मामले को निर्वाचन आयोग द्वारा संज्ञान में लेना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

जौनपुर: उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने प्रचार-प्रसार में ताकत झोंक दी है. मल्हनी विधानसभा सीट से बसपा के कैंडिडेट जयप्रकाश दुबे के लिए जनसभा को संबोधित करने बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्र सोमवार को जौनपुर पहुंचे. उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा की सरकार की तरह भाजपा सरकार में महिलाओं पर अपराध और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं.

भाजपा पर तंज कसते बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र.

आगामी 3 नवंबर को यूपी में उपचुनाव हैं. इसी कड़ी में बसपा प्रत्याशी जयप्रकाश दुबे के लिए राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र बक्शा थाना क्षेत्र के संवसा स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करने जौनपुर पहुंचे थे. उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की सरकार से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में भ्रष्टाचार और अपराध बढ़े हैं. बसपा के एक विधायक द्वारा अपराध किए जाने पर मायावती ने पुलिस को अपने आवास पर बुलाकर उसे खुद पकड़वाने का काम किया था. उत्तर प्रदेश को ऐसी सरकार की जरूरत है. उन्होंने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास का कोई काम नहीं हो रहा है, जबकि उसको छिपाने के लिए 100 करोड़ रुपये रोज विज्ञापन पर खर्च किए जा रहे हैं.

सतीश चंद्र मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम उत्तर प्रदेश में सातों विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जीतेंगे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार देश के उद्योग, कारखाने और जमीन बेचने का काम कर रही है. उन्होंने मल्हनी के भाजपा के प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटने का फोटो वायरल के सवाल पर कहा कि इस मामले को निर्वाचन आयोग द्वारा संज्ञान में लेना चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.