जौनपुर: जनपद की लोकसभा सीट पर गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के वर्तमान सांसद कृष्ण प्रताप सिंह को 80 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है. मतगणना खत्म होने के बाद उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष की हार के लिए ईवीएम को जिम्मेदार ठहराया.
क्या बोले बसपा के नव निर्वाचित सांसद
- गठबंधन कार्यकर्ताओं की मेहनत को बताया जीत की वजह.
- जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का जताया आभार.
- ईवीएम की छेड़छाड़ को लेकर चुनाव आयोग की मंशा पर उठाए सवाल.
- गठबंधन प्रत्याशियों समेत समूचे विपक्ष की हार के लिए ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा.
- खुद की जीत के साथ संतुष्ट नहीं हैं. ईवीएम ठीक होती तो और ज्यादा होता जीत का अंतर.
जिस तरह से गठबंधन और विपक्षी पार्टियों ने तैयारी की थी उसके मुताबिक चुनाव परिणाम नहीं आए हैं. ईवीएम की गड़बड़ी के बिना ऐसा संभव नहीं है. चुनाव आयोग ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से मतदान करने की व्यवस्था को लागू करे. अगर ईवीएम ठीक होती तो मेरी जीत 80 हजार की बजाय दो लाख अस्सी हजार वोटों से होती.
- श्याम सिंह यादव, बसपा विजयी प्रत्याशी