जौनपुर: शहर के ईशापुर इलाके में BSNL के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें आसमान में ऊंची उठ रही थीं. वहीं आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग से काफी नुकसान हो चुका था. BSNL के गोदाम में आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. जिले में पूरे इलाके की बिजली ठप कर दी गई है.
BSNL के गोदाम में लगी आग
- शहर के ईशापुर इलाके में BSNL का एक बड़ा गोदाम है.
- इस गोदाम में बीएसएनएल के काफी कीमती सामान रखे हुए थे.
- सोमवार की सुबह गोदाम में भीषण आग लग गई.
- आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि वह आसमान में 20 फुट ऊंचाई तक उठने लगीं.
- हादसे के बाद आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए.
- आग की सूचना पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं.
- दो घंटे कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
- हालांकि तब तक BSNL के गोदाम में रखा काफी सामान जल कर राख हो गया.
- हादसे के बाद पूरे इलाके की बिजली को ठप कर दी गई है.
- हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.
- BSNL के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 4 की मौत, 2 घायल