जौनपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 103वीं जयंती को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया. जौनपुर जिले में बीजेपी कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना था कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय समाज के हर तबके को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किए थे. इसी तरह मोदी सरकार योजनाएं बनाकर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- सेब से जंग में प्याज भारी, जानें किसके कितने भाव...
पूर्व एमएलसी विनोद पांडेय ने बताया कि हमारे वैचारिक अनुष्ठान के पंडित दीनदयाल का जन्म दिन है. जिन्होंने देश के हर तबके को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है. देश को उन्होंने नया रास्ता दिखाया है. आज उन्ही के रास्ते पर केंद्र की मोदी सरकार चल रही है और हमारे कार्यकर्ता भी उसी रास्ते पर चल रहे हैं.