ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक कर रहे जिले का नाम बदलने की मांग, सीएम से लगाई गुहार - बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी

सूबे में भाजपा सरकार के गठन के बाद नाम बदलने की रवायत चल पड़ी है. इसी क्रम में भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने जनपद जौनपुर का नाम बदलने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

केराकत से विधायक दिनेश चौधरी से खास बातचीत.
केराकत से विधायक दिनेश चौधरी से खास बातचीत.
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 12:44 PM IST

जौनपुर : सूबे में भाजपा सरकार के गठन के बाद नाम बदलने की रवायत चल पड़ी है. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज तो वहीं फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है. इसी क्रम में भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने जनपद जौनपुर का नाम बदलने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जनपद जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम किया जाए. विधायक का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार पूर्व में जौनपुर को यमदग्निपुरम के नाम से जाना जाता था. 13वीं सदी में मोहम्मद बिन तुगलक ने अपने भाई जूना खान के नाम पर इस शहर का नाम जौनपुर रख दिया. बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद का पौराणिक नाम ऋषि जमदग्नि के कारण पड़ा था. ऋषि जमदग्नि और उनकी पत्नी रेणुका का मंदिर आज भी मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर जमैठा गांव में स्थित है. दीपावली के दूसरे दिन वहां पर भव्य मेले का आयोजन होता है इसके साथ-साथ अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर वहां पर बड़े धार्मिक आयोजन भी होते हैं.

केराकत से विधायक दिनेश चौधरी से खास बातचीत.
विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह तीर्थ स्थल काशी, प्रयाग, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के मध्य में स्थित है, जिस कारण से इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. विधायक के अनुसार जौनपुर को धार्मिक नगरी के रूप में स्थापित किया जाएगा. बीजेपी विधायक ने आगे बताया कि इस मामले पर मुख्यमंत्री जी द्वारा विचार किया जा रहा है.

विपक्षी दलों द्वारा नाम बदलने पर सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है. इस बाबत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है. देश और प्रदेश में योगी और मोदी जी द्वारा निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं. किसान आंदोलन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. पंजाब से ज्यादा किसान उत्तर प्रदेश में है लेकिन यहां पर कोई भी आंदोलन नहीं हो रहा है.

दूसरी तरफ आप को बता दें कि जनपद जौनपुर के अंदर बड़ी विकास परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं. मेडिकल कॉलेज, रेलवे ओवरब्रिज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण समेत कई ऐसी परियोजनाएं हैं जो अभी पूरी नहीं हुई हैं. इस मसले पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि बसपा सरकार के कार्यकाल में अधर में लटके दो पुलों का निर्माण भाजपा के सरकार में पूरा हुआ है. लेकिन इसके अलावा अगर जनपद में बड़े विकास कार्यों की बात करें तो अभी तक रेलवे ओवर ब्रिज मेडिकल कॉलेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण पूरे नहीं हो पाए हैं, जिस पर कार्य चल रहा है. लेकिन विपक्ष का सवाल है कि एक तरफ जहां विकास के बड़े कार्य अधर में लटके हुए हैं वहीं दूसरी तरह केराकत विधायक जनपद जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम करने की मांग कर रहे हैं.

जौनपुर : सूबे में भाजपा सरकार के गठन के बाद नाम बदलने की रवायत चल पड़ी है. इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज तो वहीं फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया गया है. इसी क्रम में भाजपा के केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने जनपद जौनपुर का नाम बदलने की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

केराकत विधायक दिनेश चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि जनपद जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम किया जाए. विधायक का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार पूर्व में जौनपुर को यमदग्निपुरम के नाम से जाना जाता था. 13वीं सदी में मोहम्मद बिन तुगलक ने अपने भाई जूना खान के नाम पर इस शहर का नाम जौनपुर रख दिया. बीजेपी विधायक दिनेश चौधरी ने बताया कि जनपद का पौराणिक नाम ऋषि जमदग्नि के कारण पड़ा था. ऋषि जमदग्नि और उनकी पत्नी रेणुका का मंदिर आज भी मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर जमैठा गांव में स्थित है. दीपावली के दूसरे दिन वहां पर भव्य मेले का आयोजन होता है इसके साथ-साथ अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर वहां पर बड़े धार्मिक आयोजन भी होते हैं.

केराकत से विधायक दिनेश चौधरी से खास बातचीत.
विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि यह तीर्थ स्थल काशी, प्रयाग, बाबा गोरखनाथ और अयोध्या के मध्य में स्थित है, जिस कारण से इसका धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है. विधायक के अनुसार जौनपुर को धार्मिक नगरी के रूप में स्थापित किया जाएगा. बीजेपी विधायक ने आगे बताया कि इस मामले पर मुख्यमंत्री जी द्वारा विचार किया जा रहा है.

विपक्षी दलों द्वारा नाम बदलने पर सरकार को आड़े हाथों लिया जा रहा है. इस बाबत भाजपा विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास आज कोई मुद्दा नहीं बचा है. देश और प्रदेश में योगी और मोदी जी द्वारा निरंतर विकास कार्य किए जा रहे हैं. किसान आंदोलन का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. पंजाब से ज्यादा किसान उत्तर प्रदेश में है लेकिन यहां पर कोई भी आंदोलन नहीं हो रहा है.

दूसरी तरफ आप को बता दें कि जनपद जौनपुर के अंदर बड़ी विकास परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं. मेडिकल कॉलेज, रेलवे ओवरब्रिज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण समेत कई ऐसी परियोजनाएं हैं जो अभी पूरी नहीं हुई हैं. इस मसले पर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र का उदाहरण देते हुए बताया कि बसपा सरकार के कार्यकाल में अधर में लटके दो पुलों का निर्माण भाजपा के सरकार में पूरा हुआ है. लेकिन इसके अलावा अगर जनपद में बड़े विकास कार्यों की बात करें तो अभी तक रेलवे ओवर ब्रिज मेडिकल कॉलेज और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण पूरे नहीं हो पाए हैं, जिस पर कार्य चल रहा है. लेकिन विपक्ष का सवाल है कि एक तरफ जहां विकास के बड़े कार्य अधर में लटके हुए हैं वहीं दूसरी तरह केराकत विधायक जनपद जौनपुर का नाम बदलकर यमदग्निपुरम करने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.