जौनपुर: बीजेपी नेता और जौनपुर-मुंगराबादशाहपुर के पूर्व प्रत्याशी अजय शंकर दुबे उर्फ 'अज्जू भैया' की गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसमें बीजेपी नेता समेत 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजरगंज के समीप हुआ.
बीजेपी नेता अजय शंकर दुबे शनिवार देर शाम जौनपुर से अपने घर सुजानगंज की तरफ जा रहे थे. तभी जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के गुलजारगंज के समीप अचानक उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें बीजेपी नेता अजय शंकर दुबे समेत 2 लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. बीजेपी नेता अजय शंकर दुबे परिवहन मंत्री के कार्यक्रम से वापस अपने घर लौट रहे थे.
इसे भी पढे़ं- कन्नौज: सड़क हादसे में बीजेपी नेता घायल, बाइक जलकर राख