जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का नामांकन शुरू हो चुका है. जौनपुर की दो लोकसभा सीटों पर नामांकन 16 अप्रैल से शुरू है. बीजेपी के मछली शहर के प्रत्याशी ने भी गुरुवार को नामांकन किया. गुरुवार को कुल पांच नामांकन हुए. मछली शहर के प्रत्याशी बीपी सरोज ने नामांकन पत्र में अपनी चल और अचल संपत्ति का विवरण दिया है. उनकी दोनों संपत्तियां दो करोड़ से ऊपर हैं. वहीं जब उनसे प्रधानमंत्री का पूरा नाम पूछा गया तो वो नहीं बता पाए.
- छठे चरण के लिए जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का दौर शुरू हो चुका है.
- गुरुवार को मछली शहर के बीजेपी प्रत्याशी बीपी सरोज ने नामांकन पत्र दाखिल किया.
- गुरुवार को जनपद में कुल पांच नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
- नामांकन पत्रों में निर्दलीय प्रत्याशी अशोक सिंह की संपत्ति सबसे ज्यादा है. उन्होंने छह करोड़ की संपत्ति दर्शाई है.
- वहीं बीजेपी के मछली शहर प्रत्याशी बीपी सरोज की संपत्ति दो करोड़ से ऊपर की है.
- बीजेपी प्रत्याशी ने मीडिया से खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित बताया, लेकिन जब प्रधानमंत्री का पूरा नाम पूछा गया तो वो मीडिया को पूरा नाम नहीं बता पाए. बीपी सरोज बसपा से बीजेपी में आए हैं.