ETV Bharat / state

जौनपुर: भोजपुरी गानों में अश्लीलता और फूहड़ता समाहित हो गयी: भरत शर्मा व्यास - भरत शर्मा व्यास

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में भोजपुरी के मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके गानों को लोग आज भी परिवार के साथ सुनते हैं.

etv bharat
भरत शर्मा व्यास पहुंचे जौनपुर.
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:50 AM IST

जौनपुर: जिले में भोजपुरी के मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उनके फैंस ने उनके साछ सेल्फी ली. इस दौरान भरत शर्मा व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज का जो दौर चल रहा है, उसमें भोजपुरी गानों में अश्लीलता और फूहड़ता व्याप्त हो गई है. वहीं ऐसे गानों को अब लोग बस-ट्रैक्टर और पान की दुकानों पर सुनना पसंद करते हैं, जबकि उनके गाए हुए गानों को आज भी घर परिवार में सुना जाता है.

भरत शर्मा व्यास पहुंचे जौनपुर.

मशहूर गायक भरत शर्मा व्यास ने 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किये हैं
भरत शर्मा व्यास भोजपुरी की एक मशहूर गायक हैं, जिन्होंने अब तक 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. उनके निर्गुण गानों की एक खास बात होती है कि उनके गानों में रस और मिठास होती है. इसके कारण आज भी लोग उनके गानों को परिवार के साथ सुनते हैं.

लोग परिवार के साथ सुनते हैं उनके गाने
भरत शर्मा व्यास को आज देश में सभी जानते हैं. वह निर्गुण गायकी के जनक भी माने जाते हैं, जबकि आज के गानों में अश्लीलता और फूहड़ता इतनी ज्यादा है, जिसके चलते अब लोग भोजपुरी गानों और फिल्मों को देखना परिवार के साथ नहीं चाहते.

गायकी की शुरुआत 1971 में की थी
जौनपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे भरत शर्मा व्यास ने बताया कि उन्होंने जीवन में गानों की शुरुआत कलकत्ता में 1971 से की थी. उस समय वह अपनी मंडली के साथ रामायण गाते थे, जिसके बाद उन्होंने निर्गुण गाना शुरू किया. इनका गाना 1989 में गवनवा के साड़ी काफी सुपर हिट रहा. यह गाना उन्होंने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए भी फिर से गुनगुनाया. उसके बाद उनको एक अलग पहचान मिली और टी सीरीज कंपनी के साथ वे जुड़ गए.

आज भी युवाओं में मशहूर हैं इनके गाने
भरत शर्मा व्यास ने निर्गुण के जरिए दैनिक समस्याओं को भी खूब उभारा. उनके गानों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित भोजपुरी और मैथिली जानने वाले लोग सुनते हैं. भरत शर्मा व्यास का भोजपुरी गाना गोरिया चांद के अंजोरिया अइसन गोर लागेलू ,आज भी युवाओं की पहली पसंद हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करीब 48 लाख का सोना, आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर: जिले में भोजपुरी के मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे. कार्यक्रम में पहुंचने के बाद उनके फैंस ने उनके साछ सेल्फी ली. इस दौरान भरत शर्मा व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आज का जो दौर चल रहा है, उसमें भोजपुरी गानों में अश्लीलता और फूहड़ता व्याप्त हो गई है. वहीं ऐसे गानों को अब लोग बस-ट्रैक्टर और पान की दुकानों पर सुनना पसंद करते हैं, जबकि उनके गाए हुए गानों को आज भी घर परिवार में सुना जाता है.

भरत शर्मा व्यास पहुंचे जौनपुर.

मशहूर गायक भरत शर्मा व्यास ने 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किये हैं
भरत शर्मा व्यास भोजपुरी की एक मशहूर गायक हैं, जिन्होंने अब तक 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं. उनके निर्गुण गानों की एक खास बात होती है कि उनके गानों में रस और मिठास होती है. इसके कारण आज भी लोग उनके गानों को परिवार के साथ सुनते हैं.

लोग परिवार के साथ सुनते हैं उनके गाने
भरत शर्मा व्यास को आज देश में सभी जानते हैं. वह निर्गुण गायकी के जनक भी माने जाते हैं, जबकि आज के गानों में अश्लीलता और फूहड़ता इतनी ज्यादा है, जिसके चलते अब लोग भोजपुरी गानों और फिल्मों को देखना परिवार के साथ नहीं चाहते.

गायकी की शुरुआत 1971 में की थी
जौनपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे भरत शर्मा व्यास ने बताया कि उन्होंने जीवन में गानों की शुरुआत कलकत्ता में 1971 से की थी. उस समय वह अपनी मंडली के साथ रामायण गाते थे, जिसके बाद उन्होंने निर्गुण गाना शुरू किया. इनका गाना 1989 में गवनवा के साड़ी काफी सुपर हिट रहा. यह गाना उन्होंने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए भी फिर से गुनगुनाया. उसके बाद उनको एक अलग पहचान मिली और टी सीरीज कंपनी के साथ वे जुड़ गए.

आज भी युवाओं में मशहूर हैं इनके गाने
भरत शर्मा व्यास ने निर्गुण के जरिए दैनिक समस्याओं को भी खूब उभारा. उनके गानों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित भोजपुरी और मैथिली जानने वाले लोग सुनते हैं. भरत शर्मा व्यास का भोजपुरी गाना गोरिया चांद के अंजोरिया अइसन गोर लागेलू ,आज भी युवाओं की पहली पसंद हैं.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया करीब 48 लाख का सोना, आरोपी गिरफ्तार

Intro:जौनपुर।। जनपद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे भोजपुरी के मशहूर लोक गायक भरत शर्मा व्यास । कार्यक्रम में ही उनके चाहने वालों ने उनके साथ सेल्फी लेना शुरू किया । भरत शर्मा व्यास भोजपुरी की एक मशहूर गायक हैं जिन्होंने अब तक 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए हैं । वही उनके निर्गुण गानों की खास बात होती है , वह है गानों में रस और मिठास जिसकी वजह से आज भी लोग उनके गानों को परिवार के साथ सुनते हैं। भरत शर्मा व्यास ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की उन्होंने बताया कि आज का जो दौर चल रहा है उसमें भोजपुरी गानों में अश्लीलता और फ़ूहड़ता व्याप्त हो गई है । वही ऐसे गानों को अब लोग बस ट्रैक्टर और पान की दुकानों पर सुनना पसंद करते हैं जबकि उनके गाए हुए गानों को आज भी घर परिवार में सुना जाता है।


Body:वीओ।। भरत शर्मा व्यास को आज देश में कौन नहीं जानता है वह निर्गुण गायकी के जनक भी माने जाते हैं । जबकि आज के गानों में अश्लीलता और फूहड़ता इतनी ज्यादा है जिसके चलते अब लोग भोजपुरी गानों और फिल्मों को देखना परिवार के साथ नहीं चाहते हैं । जौनपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे भरत शर्मा व्यास उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की। उन्होंने बताया कि वह अब तक 4500 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड किए है । वहीं उन्होंने अपने जीवन में गानों की शुरुआत कलकत्ता में 1971 से की थी। तब वह अपनी मंडली के साथ रामायण गाते थे फिर निर्गुण गाना शुरू किया जिसका गाना 1989 में गवनवा के साड़ी काफी सुपर हिट रहा । यह गाना उन्होंने ईटीवी भारत के दर्शकों के लिए भी फिर से गुनगुना । उसके बाद उनको एक अलग पहचान मिली और टी सीरीज कंपनी के साथ उनका करार भी हो गया फिर उनके कदम कभी रुके नहीं।

भरत शर्मा व्यास ने निर्गुण के जरिए दैनिक समस्याओं को भी खूब उभारा । उनके गानों को पूर्वी उत्तर प्रदेश ,बिहार , झारखंड सहित भोजपुरी और मैथिली जानने वाले लोग सुनते हैं ।भरत शर्मा व्यास का भोजपुरी गाना गोरिया चांद के अंजोरिया अइसन गोर लागेलू ,आज भी युवाओ की पहली पसंद हैं।


Conclusion:बाइट- भोजपुरी के महान लोक गायक भरत शर्मा व्यास से ईटीवी भारत की खास बातचीत


Dharmendra singh
jaunpur
9044681067
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.