जौनपुर: दिल्ली के तुगलक बाग स्थित संत शिरोमणि रविदास जी का 600 वर्ष पुराना मंदिर तोड़ दिया गया था. भीम आर्मी सेना के 96 कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. विरोध में भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली. भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
- जिले के लाइन बाजार थाना स्थित अंबेडकर चौराहा पर भीम आर्मी एकता मिशन जौनपुर के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.
- यह धरना प्रदर्शन दिल्ली के तुगलकाबाद में संत शिरोमणि रविदास जी की मूर्ति तोड़े जाने के विरोध में किया गया.
- कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौराहा से होते हुए जेल रोड, जेसीज चौराहा होते हुए शहर में रैली निकाली.
- कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार फिर से संत शिरोमणि महाराज रविदास जी की मंदिर बनवाये.
- साथ ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये 96 भीम आर्मी सेना के 96 सदस्यों को रिहा करे.
- सरकार जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं करती तब तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें- इस शहर के जर्रे-जर्रे में बसे हैं बापू, आज भी मौजूदगी का एहसास कराता है हरिजन गुरूद्वारा
आज हम लोग दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित संत शिरोमणि रविदास जी की 600 वर्ष पुरानी मूर्ति तोड़ने का विरोध कर रहे हैं. साथ ही हमारे 96 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. उनकी रिहाई की मांग को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि रविदास जी की मंदिर पुनः वही स्थापित किया जाए. जब तक यह मंदिर स्थापित नहीं होगी तब तक हम लोग धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
- अरुण गौतम, जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी सेना