जौनपुर: भीम आर्मी द्वारा पूरे भारत में 23 फरवरी को बंद का आवाहन किया गया था, जिसके तहत पुलिस प्रशासन द्वारा चौक-चौबंद के व्यवस्था की गई थी. पुलिस द्वारा भीम आर्मी सेना को बंद की इजाजत न देने के कारण वह जबरदस्ती कर रहे हैं. भीम आर्मी सेना के 68 कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस एवं भीम आर्मी की सेनाओं के बीच नोकझोंक हुई जिसमें पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी.
भीम आर्मी और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक
भीम आर्मी ने CAA के विरोध में भारत बन्द का आवाह्नन किया गया था, जिसमें भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष डॉ. एके गौतम के नेतृत्व में कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. भीम आर्मी को बिना अनुमति के प्रदर्शन करने पर पुलिस ने रोका तो पुलिस से उनकी नोकझोंक हो गई. जिसपर पुलिस को लाठियां भी चलानी पड़ी. पुलिस ने 68 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार कर उनका चलान कर दिया.
भीम आर्मी ने रविवार को भारत बंद का आवाह्नन किया था, जिसके तहत मछली शहर पड़ाव पर भीम आर्मी द्वारा जुलूस निकाला . जिससे पुलिस द्वारा रोकने का अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस द्वारा नोक झोंक हुई और डंडे भी चलाने पड़े पूरे. मामले में 68 लोगों को गिरफ्तार कर 151 का चालान कर दिया गया.
- डॉ. अनिल कुमार पांडे, पुलिस अधीक्षक