जौनपुरः बरसठी थाना क्षेत्र में 21 दिसंबर को में मंदिर में हुई चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि मोटरसाइकिल सवार मंदिर में प्रवेश करता है. पहले मूर्ति के सामने लगे दानपेटी को उठाने का प्रयास करता है, जब दानपेटी नहीं उठा पता तो उसने मंदिर में लगे घंटा लेकर जाने लगता है. फिलहाल पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बरसठी थाना क्षेत्र के सभा शहरमा गांव में राधा कृष्ण रास बिहारी मंदिर है. मंदिर में 21 दिसंबर को दोपहर 1:14 पर मोटरसाइकिल सवार चोर मंदिर के गेट पर पहुंचता है. चोर के हाथ मोबाइल में है. वह मंदिर परिसर के अंदर मूर्तियों के पास जाता है. इसके बाद दानपेटी उठाने की कोशिश करता है, लेकिन दानपेटी पूरी तरह जाम होती है. इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के पास पहुंचता है और वहां 8 किलो का 3 महीने पहले से ही घंटा रखा हुआ था, जिसको चुराकर मंदिर परिसर से बाहर चला जाता है.
पुजारी के मुताबिक, यह घटना 3 जनवरी को घंटा खोजबीन पर मालूम होती है, तो मंदिर के पुजारी थाना बरसठी जाते हैं. पुजारी एसआई संजय यादव को सूचना देते हैं. एसआई संजय यादव ने कहा एफआईआर जांच पड़ताल के बाद लिखूंगा. 5 जनवरी को थाना बरसठी से दो पुलिसकर्मी राधा कृष्ण रास बिहारी मंदिर पहुंचे. यहां सीसीटीवी कैमरे की जांच की. वहीं, बरसठी थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपी पुलिस की पकड़ में होगा.
पढ़ेंः मैनपुरी में चोरों के हौसले बुलंद, बाइक चोरी करने से मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड के मारी गोली