जौनपुर: जम्मू-कश्मीर की विशेष स्वायत्तता को लेकर धारा 370 को सरकार द्वारा हटाने से आज पूरे देश में खुशी का माहौल है. जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं. वहीं आज जौनपुर में भोलेनाथ को जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों ने खूब जयकारे लगाए और सरकार के फैसले को खूब सराहा. कांवड़ियों ने अमित शाह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद सबसे ताकतवर गृहमंत्री बताया है.
अनुच्छेद 370 समाप्त होने से लोगों में खुशी का माहौल-
- जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35(A) को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था.
- वहीं भाजपा सरकार से बदलाव की उम्मीद की जा रही थी.
- देश के गृहमंत्री अमित शाह ने उस काम को पूरा कर दिखाया.
- धारा 370 समाप्त होने पर पूरे देश में खुशी का माहौल है.
- वहीं जगह-जगह मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
- सावन के तीसरे सोमवार नाग पंचमी के दिन इस खबर से कांवड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला.