जौनपुर: अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा तोड़े जाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को मड़ियाहूं के ताजुद्दीनपुर चौराहे को जाम कर दिया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में एकजुट ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए अराजक तत्वों पर कार्रवाई और तुरंत दूसरी मूर्ति लगाने की मांग की. घंटों चले प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे मड़ियाहूं सीओ व तहसीलदार ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. वहीं ग्रामीणों की मांग और उनके आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने दूसरी मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि गुरुवार को जिले के ताजुद्दीनपुर चौराहे पर एक सरकारी भवन में लगी अंबेडकर व बुद्ध की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. यह देखकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. मामले की खबर फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर एकजुट हो गए और इस हरकत के खिलाफ चौराहा जाम कर प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान ग्रामीणों अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई और नई मूर्ति लगवाने की मांग करने लगे. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल के साथ मड़ियाहूं सीओ संत प्रसाद उपाध्याय व तहसीलदार संतोष सिंह पहुंच गए.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में छत ढहने से दो बच्चों की दबकर मौत, मां की हालत गंभीर
इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद भी काफी देर तक प्रदर्शन चलता रहा. अधिकारियों के समझाने-बुझाने और दूसरी मूर्ति लगवाने के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन खत्म कर घर वापस लौट गए. मामले में सीओ संतकुमार ने बताया कि गुरुवार को अराजक तत्वों ने अंबेडकर और बुद्ध की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी है. नई मूर्ति लगवाई जाएगी. जल्द ही अराजक तत्वों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप