जौनपुर: लोकसभा चुनाव के लिए जौनपुर में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आई है. इसी क्रम में गठबंधन से मछली शहर सीट से प्रत्याशी त्रिभुवन राम जलालपुर स्थित मैदान में प्रोग्राम किया. प्रोग्राम में सपा-बसपा पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए. साथ ही लोकगीत भी गठबंधन पर आधारित गीत भी गाए.
- जनपद में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 12 मई को मतदान किया जाना है.
- इसके लिए प्रशासन ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है.
- चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनाव प्रचार में तेजी लाने का काम किया है.
- इसके तहत लोगों के स्टार प्रचारक भी आना शुरू हो गए हैं.
- बसपा के मछली शहर के प्रत्याशी त्रिभुवन राम ने बताया कि हमारा मुकाबला किसी से नहीं है. हम जीत रहे हैं. मायावती जी का प्रोग्राम सात मई को है. वह जनता को संबोधन करने का काम करेंगी.
- यह प्रोग्राम पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित किया गया है.
- जब त्रिभुवन राम से पूछा गया कि पिछले बार के बसपा के प्रत्याशी बीपी सरोज इस बार बीजेपी से आपको टक्कर दे रहे हैं तो उनका कहना था कि वो दूसरे नंबर पर ही रहेंगे, वो नंबर 2 वाले व्यक्ति ही हैं.