ETV Bharat / state

Accident in Jaunpur : दवा फैक्ट्री में धमाके के साथ फटा सिलेंडर, एक की मौत, 2 गंभीर - सिलेंडर में धमाका

जौनपुर में आयुर्वेद दवा बनाने वाली फैक्ट्री में सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ और एफएसओ ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

जौनपुर में केमिकल रिक्शन से सिलेंडर में ब्लास्ट हाे गया.Etv Bharat
जौनपुर में केमिकल रिक्शन से सिलेंडर में ब्लास्ट हाे गया.Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 13, 2023, 5:51 PM IST

जौनपुर में केमिकल रिक्शन से सिलेंडर में ब्लास्ट हाे गया.

जौनपुर : नगर के अति व्यस्त इलाके में चल रहे आयुर्वेद दवा बनाने की फैक्ट्री में प्रेशर सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. हादसे में एक की मौत हाे गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित उर्दू बाजार निकट मोहन टॉकीज के पास सोमवार की दोपहर आयुर्वेद की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में प्रेशर सिलेंडर फट गया. खानदानी दवा के नाम से फैक्ट्री चल रही थी. यह नूर मोहम्मद की थी. फास्फोरस व सल्फर मिलाने के दौरान तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. इसमें परिवार के तीन लोग झुलस गए. इसमें नूर मोहम्मद की मौत हो गई. जबकि 95 प्रतिशत तक जले फैज अहमद और 50 प्रतिशत तक जले रेयाज अहमद काे प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, एफएसओ ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फैक्ट्री की जांच के लिए डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं. दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार फायर विभाग से कोई एनओसी इस दवाखाने के द्वारा नहीं ली गई थी. दवाखाने में आग बुझाने के लिए समस्याओ का सामना करना पड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री के लाइसेंस काे लेकर बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें शामिल होगा ताे उस पर भी कार्रवाई हाेगी.

सिटी मजिस्ट्रेट ने अपील भी की है कि नगर में जो भी अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, बड़े कारोबार आदि चल रहे हैं, सभी अपनी एनओसी फायर विभाग से ले लें. जिला अस्पताल के डॉक्टर इम्तियाज ने बताया कि हादसे में जख्मी 3 लोगों काे लाया गया था. एक की मौत हाे गई, जबकि 2 काे फर्स्ट ट्रीटमेंट देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : रियल्टी चेक में खुली जिला अस्पताल की पोल, मिलीं कई खामियां

जौनपुर में केमिकल रिक्शन से सिलेंडर में ब्लास्ट हाे गया.

जौनपुर : नगर के अति व्यस्त इलाके में चल रहे आयुर्वेद दवा बनाने की फैक्ट्री में प्रेशर सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. हादसे में एक की मौत हाे गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.

सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित उर्दू बाजार निकट मोहन टॉकीज के पास सोमवार की दोपहर आयुर्वेद की दवा बनाने वाली फैक्ट्री में प्रेशर सिलेंडर फट गया. खानदानी दवा के नाम से फैक्ट्री चल रही थी. यह नूर मोहम्मद की थी. फास्फोरस व सल्फर मिलाने के दौरान तेज आवाज के साथ सिलेंडर फट गया. इसमें परिवार के तीन लोग झुलस गए. इसमें नूर मोहम्मद की मौत हो गई. जबकि 95 प्रतिशत तक जले फैज अहमद और 50 प्रतिशत तक जले रेयाज अहमद काे प्राथमिक उपचार के बाद बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

घटना स्थल पर सिटी मजिस्ट्रेट, सीएमओ, एफएसओ ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. फैक्ट्री की जांच के लिए डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए हैं. दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार फायर विभाग से कोई एनओसी इस दवाखाने के द्वारा नहीं ली गई थी. दवाखाने में आग बुझाने के लिए समस्याओ का सामना करना पड़ा. सिटी मजिस्ट्रेट ने फैक्ट्री के लाइसेंस काे लेकर बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें शामिल होगा ताे उस पर भी कार्रवाई हाेगी.

सिटी मजिस्ट्रेट ने अपील भी की है कि नगर में जो भी अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, बड़े कारोबार आदि चल रहे हैं, सभी अपनी एनओसी फायर विभाग से ले लें. जिला अस्पताल के डॉक्टर इम्तियाज ने बताया कि हादसे में जख्मी 3 लोगों काे लाया गया था. एक की मौत हाे गई, जबकि 2 काे फर्स्ट ट्रीटमेंट देकर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : रियल्टी चेक में खुली जिला अस्पताल की पोल, मिलीं कई खामियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.