ETV Bharat / state

शिक्षिका को मारने के बाद युवक ने खुद को भी मार ली गोली - जौनपुर क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक ने सरेराह युवती को गोली मार दी. युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली. युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. युवती रामधारी सिंह जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती है.

शिक्षिका को गोली मारी
शिक्षिका को गोली मारी
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 6:56 PM IST

जनपद: शहर के खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में युवक ने एक युवती को गोली मार दी. युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

युवक ने तमंचे से किया फायर

सौरइयां गांव की निवासी नीतू खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती हैं. शाम करीब चार बजे वह स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थीं. युवती के घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर बाइक सवार युवक अंकुल यादव ने नीतू को रोक लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव से उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान नीतू के शोर मचाने पर युवक ने तमंचे से उसपर फायर कर दिया. गोली नीतू यादव के सीने में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

पढ़ें - प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक किया बवाल

युवक ने खुद को भी मारी गोली

नीतू को गोली मारने के बाद अंकुल ने खुद को भी मौके पर ही गोली मार ली. गोली लगने के कारण अंकुल की वहीं मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ. युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें - युवक का सड़क पर मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

जनपद: शहर के खुटहन थाना क्षेत्र के सौरइयां गांव में युवक ने एक युवती को गोली मार दी. युवती को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवती की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे इलाज के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में रेफर कर दिया गया है.

युवक ने तमंचे से किया फायर

सौरइयां गांव की निवासी नीतू खुटहन स्थित रामधारी जूनियर हाईस्कूल में पढ़ाती हैं. शाम करीब चार बजे वह स्कूल से छुट्टी होने पर साइकिल से घर जा रही थीं. युवती के घर से करीब सौ मीटर पूर्व खड़ंजा मार्ग पर बाइक सवार युवक अंकुल यादव ने नीतू को रोक लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नीतू यादव से उसकी कहासुनी हो गई. इस दौरान नीतू के शोर मचाने पर युवक ने तमंचे से उसपर फायर कर दिया. गोली नीतू यादव के सीने में जा लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी.

पढ़ें - प्रधान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक किया बवाल

युवक ने खुद को भी मारी गोली

नीतू को गोली मारने के बाद अंकुल ने खुद को भी मौके पर ही गोली मार ली. गोली लगने के कारण अंकुल की वहीं मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से दो तमंचे, दो खोखे और एक कारतूस बरामद हुआ. युवती को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. उसकी स्थिति नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उसे बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है.

पढ़ें - युवक का सड़क पर मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या का आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.