जौनपुरः एक बार फिर से कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ गई है. जनपद में पिछले सात दिनों में कोरोना के 386 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना की चपेट में सदर सांसद के परिवार के 19 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल के 9 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा जिला अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर की पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं. जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के 5 लोग भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. संक्रमण को देखते हुए ब्लड बैंक को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत
इस संदर्भ में CMS डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के 9 लोग संक्रमण की चपेट में हैं. इन लोगों को बुखार और सरदर्द की शिकायत थी. ओपीडी में यह लोग काम करते थे. इनका रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया गया था. वहीं एक डॉक्टर के परिवार में पत्नी और बच्चे की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए ब्लड बैंक को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. जौनपुर में फिलहाल कोरोना के कुल 416 एक्टिव केस हैं. पिछले सात दिनों में 386 लोग संक्रमण की चपेट में हैं.