ETV Bharat / state

जौनपुर: ग्रीनलैंड में बने अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 76 पर मुकदमा - ग्रीनलैंड की जमीन पर निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मुकदमा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में ग्रीनलैंड की जमीन पर नोटिस के बावजूद निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. मास्टर प्लान कार्यालय की तरफ से पिछले एक महीने में लगभग 76 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 12:05 PM IST

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में ग्रीनलैंड की जमीन पर नोटिस के बावजूद निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मास्टरप्लान कार्यालय ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने लगभग 1,600 लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेज चुका था. कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी था. जिसको लेकर मास्टर प्लान कार्यालय की तरफ से पिछले एक माह में लगभग 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे से लेकर जेसीज चौराहे और जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तिराहे पर भवन स्वमियों के खिलाफ की गई है. आरबीओ एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करा रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. ग्रीनलैंड, झील पार्क और सार्वजनिक उपयोगिता वाली जमीन पर भवन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में 1,600 लोगों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजी थी. इतनी बड़ी संख्या में नोटिस भेजे जाने के कारण भू-स्वामियों में हड़कंप मच गया था. शहर के ग्रीन लैंड एरिया को 16 सेक्टर में बांटकर जिला प्रशासन ने भू-स्वामियों को कारण बताओ नोटिस भेजी थी.


भेजी गई नोटिस में जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगते हुए यह पूछा था कि किस आधार पर बिना नक्शा पास कराए जौनपुर महायोजना 2021 में झील और पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर भवन निर्माण कराया जा रहा है. नोटिस भेजकर जिला प्रशासन ने सबको नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जवाब प्रेषित करने के लिए भी कहा था. इसके बावजूद कई भवन स्वामी निर्माण कार्य कराए जा रहे थे. मास्टर प्लान कार्यालय के इंजीनियर जब कार्य रुकवाने जाते हैं तो भवन स्वामी मनमानी करते. ऐसे में मास्टर प्लान कार्यालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर प्लान कार्यालय के जेई रोहन यादव ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में इन लोगों को चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वाजिदपुर चौराहे से लेकर जेसीज चौराहा और जेसीज चौराहे से ओलंदगंज के मध्य भू-स्वमियों के खिलाफ की गई है. इतनी बड़ी संख्या में हो रही कार्रवाई से भू-स्वामी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढे़ं- ग्रीनलैंड की जमीन पर बने 1 करोड़ के मकान जमींदोज

जौनपुर: यूपी के जौनपुर में ग्रीनलैंड की जमीन पर नोटिस के बावजूद निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मास्टरप्लान कार्यालय ने मुकदमा दर्ज करा दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने लगभग 1,600 लोगों को चिन्हित कर नोटिस भेज चुका था. कारण बताओ नोटिस भेजने के बाद भी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी था. जिसको लेकर मास्टर प्लान कार्यालय की तरफ से पिछले एक माह में लगभग 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह कार्रवाई जौनपुर में वाजिदपुर तिराहे से लेकर जेसीज चौराहे और जेसीज चौराहे से लेकर ओलंदगंज तिराहे पर भवन स्वमियों के खिलाफ की गई है. आरबीओ एक्ट की धारा 10 के अंतर्गत यह मुकदमा दर्ज किया गया है.

बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करा रहे लोगों पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपना लिया है. ग्रीनलैंड, झील पार्क और सार्वजनिक उपयोगिता वाली जमीन पर भवन निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने पूर्व में 1,600 लोगों को चिन्हित कर उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजी थी. इतनी बड़ी संख्या में नोटिस भेजे जाने के कारण भू-स्वामियों में हड़कंप मच गया था. शहर के ग्रीन लैंड एरिया को 16 सेक्टर में बांटकर जिला प्रशासन ने भू-स्वामियों को कारण बताओ नोटिस भेजी थी.


भेजी गई नोटिस में जिला प्रशासन ने स्पष्टीकरण मांगते हुए यह पूछा था कि किस आधार पर बिना नक्शा पास कराए जौनपुर महायोजना 2021 में झील और पार्क के लिए आरक्षित भूमि पर भवन निर्माण कराया जा रहा है. नोटिस भेजकर जिला प्रशासन ने सबको नगर मजिस्ट्रेट कोर्ट में जवाब प्रेषित करने के लिए भी कहा था. इसके बावजूद कई भवन स्वामी निर्माण कार्य कराए जा रहे थे. मास्टर प्लान कार्यालय के इंजीनियर जब कार्य रुकवाने जाते हैं तो भवन स्वामी मनमानी करते. ऐसे में मास्टर प्लान कार्यालय ने सख्त रवैया अपनाते हुए 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर प्लान कार्यालय के जेई रोहन यादव ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहे 76 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने में इन लोगों को चिन्हित किया गया. उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई वाजिदपुर चौराहे से लेकर जेसीज चौराहा और जेसीज चौराहे से ओलंदगंज के मध्य भू-स्वमियों के खिलाफ की गई है. इतनी बड़ी संख्या में हो रही कार्रवाई से भू-स्वामी में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

इसे भी पढे़ं- ग्रीनलैंड की जमीन पर बने 1 करोड़ के मकान जमींदोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.