ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में चले लाठी-डंडे, 6 लोगों की स्थिति गंभीर

जौनपुर जिले में मारपीट का वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी गांव का बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों पर केस दर्ज किया है.

मारपीट
मारपीट
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 5:00 PM IST

जौनपुरः सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी गांव में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लाठी-डंडे से लैस होकर लोग मारपीट कर रहे हैं. इस मारपीट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

6 लोग गंभीर घायल
विवाद लकड़ी रखने को लेकर उत्पन्न हुआ था. दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चला रहा था, जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए. देखते ही देखते लाठियां चटकनी शुरू हो गई. मारपीट और पत्थरबाजी के कारण 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बदलापुर सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः-मतपेटिका में पानी डालने का वीडियो वायरल

11 लोगों पर केस दर्ज
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मामले के संदर्भ में एसओ सुजानगंज ने बताया कि कुल 11 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, हालांकि मामले के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. कई जगहों पर उनके लिए दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

जौनपुरः सुजानगंज थाना क्षेत्र के अचकारी गांव में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लाठी-डंडे से लैस होकर लोग मारपीट कर रहे हैं. इस मारपीट की घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है.

6 लोग गंभीर घायल
विवाद लकड़ी रखने को लेकर उत्पन्न हुआ था. दोनों पक्षों में पहले से ही विवाद चला रहा था, जिसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर आमादा हो गए. देखते ही देखते लाठियां चटकनी शुरू हो गई. मारपीट और पत्थरबाजी के कारण 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बदलापुर सामुदायिक केंद्र पर भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ेंः-मतपेटिका में पानी डालने का वीडियो वायरल

11 लोगों पर केस दर्ज
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. मामले के संदर्भ में एसओ सुजानगंज ने बताया कि कुल 11 लोगों पर केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी, हालांकि मामले के सभी आरोपी फरार चल रहे हैं. कई जगहों पर उनके लिए दबिश दी जा रही है और शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.