जौनपुरः मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के काजीपुर महादेवा गांव में नहर टूटने से 50 एकड़ की खेती तबाह हो गई. नहर का पानी बहने से कई घरों में पानी चला गया, जिससे लोगों के घरों की गृहस्थी का समान खराब हो गया. वहीं फसल तबाह होने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. सूचना के 24 घंटे बाद भी सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा.
बताया जा रहा है कि महादेवा गांव में नहर टूटने से नहर के सटे 50 एकड़ के आसपास की फसल बर्बाद हो गई. गांव वालों ने बताया कि नहर टूटने के 24 घंटे बीतने के बाद भी सिंचाई विभाग का कोई अधिकारी गांव नहीं पहुंचा. अब गांव वाले ही अपने स्तर से नहर को बांधने में जुट गए हैं.
गांव के निवासी ओमप्रकाश पटेल ने बताया कि नहर टूटने से भारी मात्रा में किसानों की फसल बर्बाद हो गई. सबसे ज्यादा सब्जी के खेत में नुकसान हुआ है. सिंचाई विभाग के लोग नहीं आए तो गांव वाले नहर को बांध रहे हैं.