ETV Bharat / state

चार वर्षीय किशोरी का कुएं में मिला शव, मचा हड़कंप - जौनपुर की खबरें

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में मामा के घर आयी किशोरी का शव मिलने से परिवार में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
रामपुर थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 9:38 PM IST

जौनपुर : जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 वर्षीय किशोरी का घर के सामने कुएं में शव पड़ा मिला. कुएं में शव मिलने से परिवार में मातम छा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि जिले के गोरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजरा गांव निवासी मोनी अपनी बच्ची आलिया के साथ अपने मायके रामपुर थाना क्षेत्र के आसनंदपुर में भाई की शादी में पहुंची थी. 16 मार्च कि शाम को आलिया के नाना की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

नाना को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के दौरान परिजन आलिया को भूल गए. इसी दौरान आलिया घर के सामने स्थित कुएं में गिर गयी. परिजनों ने आलिया की तलाश की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला. आलिया के परिजनों ने समझा कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ेंः Rape case in jaipur: 7 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

ननिहाल में आलिया की अपहरण की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस मासूम को खोजने में जुट गई. अपहरण वाले स्थान से लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस लकीर पीट रही थी. इसी बीच पता चला कि बच्ची के ननिहाल के मकान के पास बने कुएं में एक बच्ची का शव तैर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि शव आलिया का ही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

जौनपुर : जिले के रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 4 वर्षीय किशोरी का घर के सामने कुएं में शव पड़ा मिला. कुएं में शव मिलने से परिवार में मातम छा गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गौरतलब है कि जिले के गोरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गजरा गांव निवासी मोनी अपनी बच्ची आलिया के साथ अपने मायके रामपुर थाना क्षेत्र के आसनंदपुर में भाई की शादी में पहुंची थी. 16 मार्च कि शाम को आलिया के नाना की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

नाना को आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के दौरान परिजन आलिया को भूल गए. इसी दौरान आलिया घर के सामने स्थित कुएं में गिर गयी. परिजनों ने आलिया की तलाश की लेकिन उसका कहीं अता-पता नहीं चला. आलिया के परिजनों ने समझा कि उसका किसी ने अपहरण कर लिया है. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.

पढ़ेंः Rape case in jaipur: 7 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

ननिहाल में आलिया की अपहरण की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस मासूम को खोजने में जुट गई. अपहरण वाले स्थान से लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस लकीर पीट रही थी. इसी बीच पता चला कि बच्ची के ननिहाल के मकान के पास बने कुएं में एक बच्ची का शव तैर रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो पता चला कि शव आलिया का ही है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.