जौनपुर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए चुनाव प्रचार में तेजी देखने को मिल रही है. जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों का चुनाव छठे चरण में होना है. जिले में इस बार प्रत्याशियों की संख्या पहले से ज्यादा है. जौनपुर लोकसभा सीट पर इस बार 20 प्रत्याशी मैदान में हैं तो वहीं मछली शहर लोकसभा सीट पर 15 प्रत्याशी हैं.
इस बार चुनावी मैदान में निर्दल प्रत्याशियों की संख्या कम है, जबकि छोटे दल के प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है. जौनपुर में चुनाव के लिए प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा होने के कारण अब दो ईवीएम लगाने होंगे.
- लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई.
- वहीं अब प्रत्याशी सिंबल मिलने के बाद अपने चुनाव प्रचार में जुट गए हैं.
- जौनपुर में इस बार प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा है.
- जौनपुर लोकसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में 20 प्रत्याशी हैं तो वहीं मछली शहर लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों की संख्या 15 है.
इस बार प्रशासन को भी मशक्कत करनी पड़ेगी. जौनपुर में प्रत्याशियों की संख्या 20 होने के कारण चुनाव में वोटिंग के लिए पोलिंग बूथ पर दो ईवीएम मशीनें लगानी होगी, जबकि मछली शहर में एक ही मशीन लगाया जाएगा.