जौनपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शनिवार को जिले में कोरोना के 31 नए केस पाए गए हैं. जनपद में बढ़ती कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी परेशान है. वहीं रामपुर थाने में शनिवार को लिए गए सैंपल की जांच में 10 पुलिस वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रामपुर थाने में अब तक 13 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते और भी थानों के पुलिसकर्मी दहशत में हैं. जनपद के सभी थानों में कोरोना से बचने के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है. अब तक जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 590 पहुंच चुकी है.
31 नए कोरोना पॉजिटिव केस
जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में शनिवार को दोबारा इजाफा हुआ है. जिले में 31 नए कोरोना केस पाए गए हैं, जिसमें 10 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. ये सभी पुलिसकर्मी रामपुर थाने के हैं. इस थाने में पहले भी तीन पुलिसकर्मियों को संक्रमण हो चुका है. इस बढ़ते संक्रमण के चलते अब जनपद के रामपुर थाने में 13 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों के सैंपल भी जांच के लिए गए हैं.
स्वास्थ्य विभाग भी इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए हुए लोगों की लिस्ट तैयार कर सैंपल लेने का काम कर रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 590 पहुंच गई है. संक्रमित मरीजों में सबसे ज्यादा मुंबई से आए हुए प्रवासी लोग शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लेने का काम कर रहा है.
रामपुर थाने में पहले तीन पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उन्हीं के संपर्क में आए और पुलिसकर्मियों का टेस्ट सैंपल लिया गया था. इसमें आज 10 पुलिसकर्मी और संक्रमित पाए गए हैं. अब थाने में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 13 हो चुकी है. जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 590 पहुंच गई है.
-त्रिवेणी सिंह, एसपी ग्रामीण