जौनपुरः जिले में सुबह तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलों के चलते किसानों की फसल बर्बाद हो गई. साथ ही चक्रवाती तूफान के कारण दो लोगों की जान चली गई. जिन लोगों की मौत हुई है जिला प्रशासन ने उनके परिजनों को 4 लाख रुपये की सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया है.
चक्रवाती तूफान के चलते जहां बारिश और ओले पड़े हैं, वहीं इससे जन और धन दोनों का नुकसान हुआ है. जिले के मड़ियाहूं और केराकत में आकाशीय बिजली से पेड़ के नीचे दब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं किसान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गेहूं और सरसों की फसल पूरी तरह से जमींदोज हो गई.
इसे भी पढ़ें-'विश्व बैंक' के सहयोग से बनी थी जौनपुर की सड़क, मरम्मत को मोहताज
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सभी उप जिलाधिकारियों को किसान की फसलों के नुकसान का जायजा लेने और उसकी रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया है. साथ जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आकाशीय बिजली और पेड़ गिरने से दो मौतें हुई हैं. इनके परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.