जौनपुर: जिले में बीते बुधवार को 188 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है. बताया जा रहा है कि सिकरारा क्षेत्र के ताहिर पुर गांव निवासी एक महिला की वजह से 23 लोगों को संक्रमण हुआ है. स्वास्थ्य विभाग अब सामुदायिक संक्रमण होने का खतरा भी महसूस कर रहा है.
जौनपुर जनपद में कोरोना के हालात अब भयावह हो रहे हैं. जनपद में बीते 24 घण्टे के भीतर 125 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 63 संक्रमण के मामले एंटीजन टेस्ट से सामने आए हैं. अगर कुल संख्या की बात की जाए तो जनपद में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1,175 तक पहुंच चुका है.
जनपद के सिकरारा की ताहिर पुर गांव की रहने वाली एक महिला संक्रमण फैलाने की वजह से चर्चा में है. महिला की वजह से 23 लोगों को संक्रमण फैला है, जो कि सबसे ज्यादा है. बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते महिला की मौत हो चुकी है. महिला की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कथित महिला दिल्ली से एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर आई थी.
संक्रमित मरीजों में जिला अस्पताल, टीबी अस्पताल और जंघई रेलवे स्टेशन के तीन कर्मचारी भी शामिल हैं. जिले में स्वास्थ्य सेवाएं इन दिनों लगभग फीकी हो चुकी हैं, क्योंकि लगातार स्वास्थ्य कर्मियों के संक्रमित होने की वजह से जिला अस्पताल समेत कई सीएचसी मरीजों के लिए बंद हो चुके हैं.