ETV Bharat / state

जौनपुर: कोरोना के 16 नए मरीज मिलने से हड़कंप

author img

By

Published : May 21, 2020, 4:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है. इनमें से पांच लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

etv bharat
कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, संख्या पहुंची 47.

जौनपुर: जिले में दूसरे राज्यों से लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां का आंकड़ा बढ़कर 47 पर पहुंच गया है. नए कोरोना मरीजों में 15 लोग मुंबई से आए थे. वहीं एक व्यक्ति सूरत से आया था. जिला प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में जुटा है.

कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, संख्या बढ़कर 47 हुई.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में एक साथ 16 कोरोना संक्रमित मिलने के कारण हड़कंप मच गया है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है, जिसमें पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना के 15 मरीज मुंबई से आए थे, जबकि एक मरीज सूरत से आया था.

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 16 नए मरीज मिले हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

जौनपुर: जिले में दूसरे राज्यों से लगातार प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. गुरुवार को 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद यहां का आंकड़ा बढ़कर 47 पर पहुंच गया है. नए कोरोना मरीजों में 15 लोग मुंबई से आए थे. वहीं एक व्यक्ति सूरत से आया था. जिला प्रशासन इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में जुटा है.

कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, संख्या बढ़कर 47 हुई.

तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जिले में एक साथ 16 कोरोना संक्रमित मिलने के कारण हड़कंप मच गया है. अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है, जिसमें पांच मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना के 15 मरीज मुंबई से आए थे, जबकि एक मरीज सूरत से आया था.

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 16 नए मरीज मिले हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.