जौनपुर: सरकार जल संरक्षण के लिए लगातार प्रयास कर रही है. वहीं जनपद जौनपुर में जल संरक्षण के लिए इस साल प्रशासन की तरफ से तालाबों की खुदाई की गई. इसके बाद 15 चेक डैम का निर्माण किया गया है. जनपद में 300 से ज्यादा संख्या में तालाब की खुदाई का काम हुआ है, ताकि इन तालाबों में बारिश का पानी इकट्ठा हो सके और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल सके.
15 चेक डैम बनाए गए
यह सारा काम मनरेगा के तहत किया गया है. इस वजह से लोगों को भारी पैमाने पर रोजगार भी मुहैया हुआ है. नदियों को छोटे नालों से जोड़ने के बीच में चेक डैम बनाए गए हैं. जनपद में ऐसे 15 चेक डैम बनाए गए हैं और आगे भी चेक डैम बनाने का काम चल रहा है. चेक डैम बनाने से बारिश का पानी संरक्षित रहता है और किसानों को पूरे साल भर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होता है.
30 जून तक 300 से ज्यादा तालाबों की खुदाई हुई
जौनपुर जनपद में करीब 8 ब्लॉक डार्क जोन में चले गए हैं. इन ब्लॉकों में भूजल का स्तर काफी गिर चुका है. पिछले दिनों भूजल के स्तर को सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तालाबों की खुदाई का काम किया है. 30 जून तक जनपद में 300 से ज्यादा तालाबों की खुदाई हुई है और 15 चेक डैम बनाए गए हैं.
इन तलाब और चेक डैम की वजह से जल संरक्षण का काम बड़े पैमाने पर किया जा रहा. साथ ही डार्क जोन में गए ब्लॉकों में भूजल का स्तर भी सुधर रहा है. मनरेगा के तहत जनपद में 15 चेक डैम का निर्माण किया गया है. यह चेक डैम उन जगहों पर बनाए गए हैं, जहां पर छोटे नाले नदियों में मिलते थे और बारिश का पानी आता था. चेक डैम बनाने से पानी पूरे साल भर तक रुका रहता है. इस वजह से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिल जाता है.
30 जून तक जनपद में 300 से ज्यादा तालाबों की खुदाई हुई है. इसके साथ ही जनपद में 15 चेक डैम बनाए गए हैं. इन चेक डैम की वजह से बारिश का पानी रुका रहता है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलता रहता है.
भूपेंद्र सिंह, उपायुक्त मनरेगा