जौनपुर: जिले के सबसे ऊंचे तिरंगे को शहर के पॉलिटेक्निक पार्क में स्थापित करने के लिए प्रयास तो काफी दिनों से हो रहे थे, लेकिन यह प्रयास अब जाकर फलीभूत हो रहे हैं. प्रदेश के भाजपा महामंत्री एवं सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर के प्रयासों की बदौलत पार्क में 101 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित होगा, जिसके लिए भूमि पूजन किया गया. इस पार्क में यह तिरंगा 15 अगस्त को फहराया जाएगा. इसकी तैयारी भी शुरू हो चुकी है. इस खास मौके पर विद्यासागर सोनकर ने फावड़ा चलाकर भूमि पूजन किया.
यह तिरंगा 101 फीट ऊंचा होगा, जिसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. यह 15 दिन के भीतर ही पार्क में स्थापित हो जाएगा और 15 अगस्त को जनपद का सबसे ऊंचा तिरंगा फहराया जाएगा. यह जनपद के लिए एक गर्व का क्षण भी होगा. इससे जनपद की पहचान भी बनेगी. भाजपा के सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने बताया कि जिले में अब तक कोई भी तिरंगा ऐसा नहीं था, जिसकी ऊंचाई काफी ज्यादा हो. इस पार्क में जनपद का सबसे ऊंचा तिरंगा स्थापित किया जा रहा है, जिसकी ऊंचाई 101 फीट होगी. यह 15 अगस्त तक स्थापित कर लिया जाएगा.