जालौन: एट थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमानगढ़ी में दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने दोनों बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद खुद फांसी से झूल गई, जिससे मौके पर मां सहित दोनों बच्चों की मौत हो गई. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर एट कोतवाली क्षेत्र के हनुमानगढ़ी कस्बे की है. यहां महिला शबाना का शव घर में फांसी के फंदे पर झूलता मिला. वहीं दोनों बच्चे अचेत अवस्था में पड़े हुए थे. पूरा मामला तब सामने आया जब पड़ोसी ने किसी काम की वजह से महिला के घर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई आवाज नहीं आई तो दरवाजा तोड़ दिया गया. तभी मां और दोनों बच्चों के शव सामने देख पड़ोसी के होश उड़ गए. पड़ोसी की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई.
पड़ोसी शादाब ने बताया कि मृतक महिला के परिवार के आर्थिक हालात सही नहीं थे और उसके दोनों बच्चे रोशनी और आशिक जन्म से ही दिव्यांग थे, जिस कारण उसे मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही थी. महिला ने आर्थिक तंगी के चलते इस तरह का कदम उठाया होगा.
महिला ने अपने दोनों बच्चों को विषाक्त पदार्थ खिलाकर स्वयं आत्महत्या कर ली है. तफ्तीश में पता चला है कि उसका पति मुस्ताक ट्रक ड्राइवर है, जो पिछले पांच दिनों से घर से बाहर था. शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है.
राहुल पांडेय, सीओ, जालौन