जालौन: जिले में युवती ने सिपाही पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. युवती ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करा कर न्याय की मांग की है. पीड़ित युवती ने बताया कि नदीगांव थाने में तैनात सिपाही पिछले 8 महीने से उसे शादी की बातों में गुमराह कर उसका उत्पीड़न करता रहा था. इसके बाद शादी का दबाव बनाया तो पता चला कि आरोपी सिपाही पहले से ही विवाहित है. पीड़ित युवती के प्रार्थना पत्र पर पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई की निर्देश दिए हैं.
पीड़ित युवती कोतवाली कालपी थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जो उरई पटेल नगर में किराए पर रहकर पढ़ाई करती थी. युवती ने बताया कि आरोपी सिपाही वर्तमान में नदीगांव थाने में चालक के पद पर तैनात है. सिपाही राजपाल भदौरिया से 8 माह पहले 26 जनवरी के दिन पुलिस लाइन में उसकी मुलाकात सिपाही हुई थी. इसके बाद उससे फोन पर चैटिंग शुरू हो गई. सिपाही ने बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर युवती से अनैतिक संबंध बनाए. युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो पता चला कि आरोपी सिपाही पहले से ही विवाहित है. इस मामले को लेकर सिपाही से बात की तो युवती पर दबाव डालते हुए समझौता करा लिया गया. इसके बाद आरोपी सिपाही लगातार युवती को प्रताड़ित कर रहा है. पीड़िता ने एसपी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है .
इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है. मामले की जांच सीओ सिटी संतोष कुमार को सौंप दी गई है. 1 हफ्ते के अंदर जांच कर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे.