जालौन: हाजीपुर गांव के पास टापू पर बने मंदिर में पिछले 36 घंटे से 20 लोग फंसे हुए हैं. यह लोग बेतवा नदी में आए अचानक पानी बढ़ जाने से फंस गए. श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गई है.
बाढ़ में फंसी 20 जिंदगियां-
- उरई मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कौंच तहसील का मामला.
- हाजीपुर में बेतवा नदी के किनारे टापू पर हनुमान जी का एक मंदिर बना हुआ है.
- सोमवार की रात ग्रामीण अखंड रामायण का पाठ कराने और हवन कराने के लिए गए थे.
- वैसे तो यह मंदिर ऊंचाई पर है लेकिन अचानक बेतवा का जलस्तर बढ़ जाने से मंदिर के आसपास पानी भर गया.
- सूचना पर पुलिस और प्रशासन हरकत में आया तो जनप्रतिनिधि सांसद भी मौके पर पहुंच गए.
- एसडीएम अशोक कुमार ने मौके का जायजा लिया .
- एनडीआरएफ की टीम लखनऊ और झांसी से बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें:- मथुरा पहुंचे सीएम योगी, कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग की बैठक
पिछले 36 घंटों से 20 ग्रामीण टापू पर बने मंदिर में बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ जाने से फंस गए हैं. यह लोग सोमवार की रात अखंड रामायण का पाठ कराने के लिए मंदिर में गए हुए थे. पानी का बहाव तेज होने के कारण दो एनडीआरएफ की की टीमें लखनऊ और झांसी से बुलाई गई है. .
-अशोक कुमार, एसडीएम