जालौनः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है. जालौन की तीनों विधानसभाओं पर प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रचार के दौरान सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जालौन माधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह डिग्री कॉलेज में सपाध्यक्ष ने कहा कि पहली चरण में सपा ने बढ़त बना ली है. वहीं दूसरी चरण में शतक बना लिया है. अब तीसरे और चौथे चरण के मतदान की बारी है. जिसमें सपा दूसरा शतक लगाने जा रही है. जो लोग गर्मी निकालने की बात कर रहे थे उनके नेता और समर्थक ठंडे पड़ गए हैं.
माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचे अखिलेश ने सपा के तीनों प्रत्याशी कालपी उरई और माधवगढ़ विधानसभा से राघवेंद्र प्रताप सिंह कालपी से विनोद चतुर्वेदी और उरई सुरक्षित सीट से दयाशंकर वर्मा के लिए भारी मतों से विजई दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जालौन की जनता ने सपा को हमेशा समर्थन दिया है. मैं जालौन जिले की जनता से पूछना चाहता हूं कि 5 साल पीछे मुड़कर देखो आप लोगों को क्या मिला?
उन्होंने कहा कि भाजपा ने बुंदेलखंड की जनता के साथ जितना धोखा किया है वह किसी ने भी नहीं किया. बाबा मुख्यमंत्री जालौन, झांसी, हमीरपुर आए थे. वे ना जाने क्या-क्या बुंदेलखंड को झूठे वादे करके गए थे. उन्होंने कहा था कि 2022 में वह किसानों की आय दुगनी कर देंगे लेकिन किसान अपनी फसल की सही मूल्य भी नहीं ले पा रहा है.
वह किसानों की आय क्या दुगनी करेंगे. सपा और राष्ट्रीय लोक दल ने संकल्प लिया है कि वह किसानों को 5 बोरी यूरिया और दो डीएपी फ्री में देंगे.
अखिलेश यादव ने जनसभा में बताया आशा बहनों को 3 गुना पैसा दिया जाएगा. उत्तर प्रदेश में खाली पड़े 11 लाख पदों को भरने का काम समाजवादी सरकार करेगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही बुंदेलखंड में दलहन और तिलहन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाएगा. यहां पर सरसों का बहुत बड़ा बाजार है, इसके लिए यहां कारखाने लगाए जाएंगे. इससे सरसों का उचित मूल्य लोगों को मिले और यहां का तेल विश्व में जाकर नाम कमाए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप