ETV Bharat / state

मिलावटी शराब पीने से 2 की मौत, एक की हालत गंभीर

जालौन जिले के उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर जिले के दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध पिरस्थितियों में मौत हो गई. मंगलवार देर रात घटी इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान एक युवक के घर से कुछ मात्रा में कच्ची शराब बरामद की है.

मिलावटी शराब पीने से दो की मौत
मिलावटी शराब पीने से दो की मौत
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:42 PM IST

जालौन: उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मिलावटी शराब पीने से मौत
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि मंगलवार की दोपहर गांव निवासी देवेंद्र की अचानक तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई. इसी गांव के महेंद्र पाल की बीते सोमवार देर रात मौत हो गई थी. परिजनों ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

इधर, दो दिन से गांव के ही धर्म सिंह की तबीयत खराब होने पर उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक के घर से कुछ मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एसपी ने आटा थाना प्रभारी समेत चौकी इंजार्ज को निलंबित कर दिया है. एसपी ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

जालौन: उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एक की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ी गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

मिलावटी शराब पीने से मौत
उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के दादरी गांव में मिलावटी शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि मंगलवार की दोपहर गांव निवासी देवेंद्र की अचानक तबीयत खराब हुई और फिर मौत हो गई. इसी गांव के महेंद्र पाल की बीते सोमवार देर रात मौत हो गई थी. परिजनों ने मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार भी कर दिया था.

इधर, दो दिन से गांव के ही धर्म सिंह की तबीयत खराब होने पर उसका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक तीनों ने दो दिन पहले एक साथ शराब पी थी, जिसके बाद से उनकी हालत बिगड़ गई. ग्रामीणों ने बताया कि एक युवक के घर से कुछ मात्रा में कच्ची शराब बरामद हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी डॉ. यशवीर सिंह के साथ तीन-चार थानों की फोर्स गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. एसपी ने आटा थाना प्रभारी समेत चौकी इंजार्ज को निलंबित कर दिया है. एसपी ने जिले में अवैध शराब के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.